हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

धनतेरस पर आसमान से बरसीं राहत की बूंदे, AQI सुधरने से हरियाणा के कई शहरों में लोगों को प्रदूषण से मिली राहत, आगे भी बूंदा-बांदी के आसार

Haryana Air Pollution : हरियाणा समेत दिल्ली-एनसीआर की फिज़ा में प्रदूषण का ज़हर है. पॉल्यूशन से निपटने के लिए कृत्रिम बारिश का मेगा प्लान बनाया ही जा रहा था कि आसमान से राहत की बूंदे बरसीं और लोगों को प्रदूषण के साथ स्मॉग से राहत मिली.

Haryana  Air Pollution Rain smog weather Haryana news
धनतेरस पर आसमान से बरसीं राहत की बूंदे

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 10, 2023, 1:21 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 1:40 PM IST

चंडीगढ़ :दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण से लोगों का हाल बेहाल है. जनता परेशान है. सियासत उबाल पर है और एक दूसरे को प्रदूषण के लिए जिम्मेदार ठहराने में कोई पीछे नहीं है. जनता करे तो क्या करे ?. ऐसे में शायद ऊपरवाले से भी लोगों की परेशानी देखी नहीं गई और मौसम ने करवट बदली.

रुक-रुक कर बारिश :शुक्रवार रात से दिल्ली एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश होती रही. हरियाणा के भी कई शहरों में भी रात 12 बजे के बाद रुक-रुक कर बारिश हुई. इस दौरान तेज़ हवाएं भी चली. बारिश ने जहां लोगों को सरप्राइज़ दिया, वहीं पॉल्यूशन के साथ स्मॉग से राहत भी दी. देर रात से हो रही बारिश के चलते शहरों के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली. साथ ही पिछले कई दिनों से रोजाना देखने को मिल रहा स्मॉग भी हवा से गायब हो गया.

बारिश से प्रदूषण में भी राहत : गुरूग्राम की बात करें तो यहां देर रात हुई हल्की बारिश ने लोगों को जहरीले प्रदूषण से राहत दिलाई. शहर की एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी सुधार देखा गया. कुछ दिन पहले जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार था, वहीं हल्की बारिश होने के बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला है और अब AQI(एयर क्वालिटी इंडेक्स) 200 के अंदर ही देखा जा रहा है. फरीदाबाद की बात करें तो यहां भी मॉर्निंग टाइम में कुछ देर के लिए बदरा बरसे. झज्जर, सिरसा, हांसी, चरखी-दादरी, हिसार, नारनौल, रेवाड़ी में कई जगहों पर बूंदा-बांदी भी दर्ज की गई. वहीं गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत कई जगहों पर बादल भी छाए हुए हैं.

कैसा रहेगा मौसम ? :मौसम विभाग चंडीगढ़ के डायरेक्टर मनमोहन सिंह ने बताया कि हरियाणा में आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही हल्की बारिश होने की भी संभावना है. इसके साथ ही हरियाणा में हवाएं भी 20 - 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. शनिवार की बात करें तो चंडीगढ़ के साथ-साथ हरियाणा के ज्यादातर जिलों में बादल छाए रहने वाले हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने शनिवार को तेज़ तूफ़ान चलने की भी आशंका जताई है. वहीं कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक दर्ज किया गया है.

बारिश के आसार

स्कूलों की करनी पड़ी थी छुट्टी :आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से प्रदूषण ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा था. हालात इस कदर बिगड़ चुके थे कि रोहतक, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत कई शहरों में स्कूलों की छुटि्टयां तक करनी पड़ी थी.

ये भी पढ़ें :हरियाणा में वायु प्रदूषण पर प्रशासन सख्त, महेंद्रगढ़ में खनन साइट बंद करने के आदेश, 7 जिलों में 5वीं तक स्कूल बंद

Last Updated : Nov 10, 2023, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details