चंडीगढ़ :दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण से लोगों का हाल बेहाल है. जनता परेशान है. सियासत उबाल पर है और एक दूसरे को प्रदूषण के लिए जिम्मेदार ठहराने में कोई पीछे नहीं है. जनता करे तो क्या करे ?. ऐसे में शायद ऊपरवाले से भी लोगों की परेशानी देखी नहीं गई और मौसम ने करवट बदली.
रुक-रुक कर बारिश :शुक्रवार रात से दिल्ली एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश होती रही. हरियाणा के भी कई शहरों में भी रात 12 बजे के बाद रुक-रुक कर बारिश हुई. इस दौरान तेज़ हवाएं भी चली. बारिश ने जहां लोगों को सरप्राइज़ दिया, वहीं पॉल्यूशन के साथ स्मॉग से राहत भी दी. देर रात से हो रही बारिश के चलते शहरों के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली. साथ ही पिछले कई दिनों से रोजाना देखने को मिल रहा स्मॉग भी हवा से गायब हो गया.
बारिश से प्रदूषण में भी राहत : गुरूग्राम की बात करें तो यहां देर रात हुई हल्की बारिश ने लोगों को जहरीले प्रदूषण से राहत दिलाई. शहर की एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी सुधार देखा गया. कुछ दिन पहले जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार था, वहीं हल्की बारिश होने के बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला है और अब AQI(एयर क्वालिटी इंडेक्स) 200 के अंदर ही देखा जा रहा है. फरीदाबाद की बात करें तो यहां भी मॉर्निंग टाइम में कुछ देर के लिए बदरा बरसे. झज्जर, सिरसा, हांसी, चरखी-दादरी, हिसार, नारनौल, रेवाड़ी में कई जगहों पर बूंदा-बांदी भी दर्ज की गई. वहीं गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत कई जगहों पर बादल भी छाए हुए हैं.