हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस जनादेश पचा नहीं पा रही है, वो लाशों पर राजनीति करना चाहती है: जेपी दलाल - जेपी दलाल कुरुक्षेत्र लाठी चार्ज

कृषि मंत्री कांग्रेस पर लाशों पर राजनीति करने का प्रयास करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं किसानों के सभी मांगों को पूरा करने का भी दावा किया जा रहा है जबकि कांग्रेस पर गुमराह करने का भी आरोप लगा रहे है.

haryana agriculture minister said congress wants to do politics on dead bodies
कांग्रेस जनादेश पचा नहीं पा रही है, वो लाशों पर राजनीति करना चाहती है: जेपी दलाल

By

Published : Sep 11, 2020, 10:58 PM IST

चंडीगढ़:कुरुक्षेत्र में हुए किसानों के आंदोलन के बाद सरकार ने इस ओर गंभीरता दिखानी शुरू की. शुक्रवार को हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने किसानों के साथ वेबिनार किया. इस वेबिनार के बाद कृषि मंत्री ने कहा कि प्रोग्रेसिव किसानों के साथ चर्चा की है. कृषि अध्यदेशों पर भी वेबिनार में किसानों से बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि इस विषय पर बातचीत से समाधान निकाला जा सकता है.

किसान की फसल का पैसा सीधा किसान को मिले ये हमारा प्रयास है. कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को बिचौलियों के जरिए पैसा ना दिया जाए ऐसी व्यवस्था हम बना रहें हैं. दलाल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा बिचौलियों की पार्टी रही है और किसानों की हितेषी नहीं है. कांग्रेस सत्ता से बाहर होने पर घड़ियाली आसूं बहाती है.

कृषि मंत्री ने कांग्रेस को बताया किसान विरोधी, देखिए वीडियो

तीन सांसदों की बनी कमेटी

उन्होंने कहा कि किसानों से बातचीत के लिए तीन सांसदों की कमेटी बनाई है. दलाल ने कहा कांग्रेस के हित हम पूरे नही कर सकते, लेकिन किसान हित में हर फैसला कर सकते हैं. विज के लाठीचार्ज के बयान पर दलाल ने कहा कुछ कांग्रेसी ने पत्थरबाजी की थी. कांग्रेसी डूबता हुआ जहाज है और कांग्रेस के नेताओं की यादाश्त कमजोर है. लोकसभा में 10 सीट जीती विधानसभा में फिर से सरकार बनाई, लेकिन कांग्रेस जनादेश को पचा नहीं रही है, कांग्रेस लाशों पर राजनीति करना चाहती है. कांग्रेस सड़क जाम की राजनीति कर रही है. कांग्रेस के नेताओ में कुरुक्षेत्र जाने की होड़ मची हुई है. तो सुरजेवाला, सैलजा और हुड्डा में पहले पहुंचने की होड़ है .

'कांग्रेस ने किसानों के खिलाफ का किया है'

उन्होंने तीन कृषि अध्यदेशों को लेकर कांग्रेस के आरोपों को खारिज कर दिया है. चंडीगढ़ में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हमारे देश में सदियों से किसानों को लूटने और उनके शोषण की परंपरा चली आ रही है और कांग्रेस ने सदा किसानों के खिलाफ काम किया है . लेकिन जब भारतीय जनता पार्टी ने किसानों की शोषण प्रक्रिया को बदलने की शुरुआत की तो कांग्रेश किसानों की पक्ष में खड़े होने की बजाय लाभकारी संगठनों के पक्ष में लामबंद हो गई है .

कृषि मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मकसद किसानों को उनकी उपज का भाव सीधे देने के पक्ष में है. जबकि कांग्रेस इसी मुद्दे को लेकर आज बिचौलियों की तरफ खड़ी नजर आ रही है . दलाल ने कहा कि किसान हमेशा ही महंगी ब्याज दरों के गुलाम रहे हैं. ऐसे में यदि भाजपा सरकार उन्हें इससे निजात दिलाना चाहती है तो कांग्रेस सड़कों पर क्यों खड़ी है. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार हमेशा किसानों की समस्या को लेकर बातचीत करने को हमेशा तैयार रही है. अगर किसी को भी कोई दिक्कत है तो मिल बैठकर उसका समाधान होना चाहिए ना कि जाम और तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम देना चाहिए. हरियाणा के किसान पूरी तरीके से स्वाभिमानी है और वह कांग्रेस की बातों में नहीं आने वाला है.

'किसानों को पता है राबर्ट वाड्रा ने उनकी जमीन हड़पी थी'

उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसान कभी भी कांग्रेस के गांधी परिवार को अपना नेता नहीं मानेगी, क्योंकि उन्हें अच्छी तरीके से पता है कि उन्हीं की पार्टी के रॉबर्ट वाड्रा ने किसानों की जमीन हड़प ली थी. दलाल ने कहा कि इस वक्त पूरी दुनिया करोना महामारी से जूझ रही है. ऐसे में कांग्रेस को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जाम और पत्थरबाजी की बजाए बातचीत के जरिए मसला सुलझाने की पहल करनी चाहिए थी.

'कांग्रेस पत्थरबाजी को अंजाम देना चाहती है'

कांग्रेस के नेता जिनमें नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के पीपली पहुंचने को भी कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कोरी सियासत बताया. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज बन गया है. उन्होंने कहा कांग्रेस के नेताओं की याददाश्त शायद कमजोर है. वो भूल गई है कि किस तरीके से साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार हुई थी, लेकिन इसके कांग्रेस जनादेश का सम्मान करने के बावजूद पत्थरबाजी और जाम जैसी घटनाओं को अंजाम देकर फिर से सत्ता में वापसी चाहती है.

ये भी पढ़ेंःUPPCS में पानीपत की बेटी अनुज नेहरा ने किया टॉप, दूसरे स्थान पर भी हरियाणवी छोरी का कब्जा

ABOUT THE AUTHOR

...view details