चंडीगढ़: हरियाणा में टिड्डी दल घुस चुका है. महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और झज्जर के बाद अब ये टिड्डियां साइबर सिटी गुरुग्राम पहुंच गई है. गुरुग्राम के कई गांव में टिड्डी दल अटैक कर चुका है. धीरे-धीरे टिड्डी दल देश की राजधानी दिल्ली की ओर बढ़ रहा है. वहीं हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने टिड्डी दल को लेकर ट्वीट किया है.
जेपी दलाल ने ट्वीट कर लिखा कि उन्होंने सुबह रेवाड़ी जिले में टिड्डी दल से प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया है. किसानों को घबराना नहीं है, प्रभावित गांवों में स्प्रे कार्य करवाया जा रहा है.प्रशासन को सभी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेशवासियों और किसानों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करके सहयोग करें.
गौरतलब है कि राजस्थान में कहर बरपाने के बाद टिड्डी दल सबसे पहले शुक्रवार को महेंद्रगढ़ के नारनौल पहुंचा, जहां करीब 4 घंटे आसमान में मंडराने के बाद ये देर शाम रेवाड़ी पहुंचा था. जिसके बाद आज सुबह टिड्डी दल झज्जर के कई गांव में पहुंचा और अब ये टिड्डी दल गुरुग्राम पहुंचा है. वहीं ये टिड्डी दल धीरे-धीरे देश की राजधानी दिल्ली की ओर तेजी से बढ़ रहा है.
ये भी पढ़िए:राजस्थान के बाद हरियाणा में टिड्डी दल का हमला, टेंशन में किसान
क्यों है टिड्डी दल से खतरा?
- भारत में टिड्डियों की चार प्रजातियां पाई जाती हैं.
- डेसर्ट लोकस्ट, माइग्रेटरी लोकस्ट, बॉमबे लोकस्ट, ट्री लोकस्ट
- टिड्डी झुंड में रहती हैं, वो एक साथ उड़ती हैं.
- टिड्डी दल एक साथ फसलों को नुकसान पहुंचाती हैं
- टिड्डी एक बहुभक्षी कीट है.
- नीम को छोड़कर सभी वनस्पतियों को अपना भोजन बनाता हैं.
- टिड्डी दल दिन के समय उड़ता है और रात को आराम करने के लिए फसलों पर बैठता है. जहां वो फसलों को अपना शिकार बनाता है.