चंडीगढ़:हरियाणा के कृषि विभाग ने ये ऐलान किया है कि जो किसान 'मेरा पानी-मेरी विरासत' पोर्टल पर पंजीकरण करेगा, उनको योजना के अनुसार में 'मेज मल्टी क्रॉप प्लांटर' 40 प्रतिशत सब्सिडी पर उपलब्ध करवाए जाएंगे. किसानों को अपने खेतों में धान की जगह मक्का की फसल लगाने पर सरकार की ओर से 7000 रुपये प्रति एकड़ दिए जाएंगे. वहीं मंडियों में मक्का सुखाने के लिए ड्रायर की व्यवस्था भी की जाएगी.
इस योजना के तहत राज्य सरकार की तरफ से मक्का को न्यूनतम समर्थन मूल्य 1850 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा. कृषि विभाग की तरफ से ब्लॉक स्तर पर मक्का के प्रदर्शन प्लांट भी लगाए जाएंगे. किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी देने के लिए ग्राम स्तर पर प्रशिक्षण शिविर लगाए जा रहे हैं.
मक्का सुखाने के लिए होगी ड्रायर की व्यवस्था
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने जानकारी दी कि राज्य की अनाज मंडियों में मक्का ड्रायर की व्यवस्था की जाएगी, ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े. इसके अलावा किसान टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर अथवा कृषि विभाग के जिला स्तर के अधिकारी से संपर्क कर योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं.
जल संचित करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं: कृषि मंत्री
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को जल संचित करने के लिए प्रेरित कर रही है. जिसके तहत बहुत से किसान धान के स्थान पर वैकल्पिक फसलें अपना रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस अनूठी योजना से भूजल बचाने की मुहिम को और अधिक बल मिलेगा. गौरतलब है कि मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत अब तक 58 हजार 421 हेक्टेयर क्षेत्र में धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलें उगाने के लिए लगभग 53 हजार किसान अपना पंजीकरण करवा चुके हैं. बजट भाषण में धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलें उगाने के लिए 100000 हेक्टेयर क्षेत्र का लक्ष्य रखा गया था.