चंडीगढ़: मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू (Miss Universe 2021 Harnaaz Kaur Sandhu) चंडीगढ़ सेक्टर-42 गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की छात्रा हैं. उनकी इस उपलब्धि पर उनके घर के साथ-साथ कॉलेज में भी जश्न का माहौल है. हरनाज के कॉलेज में टीचर और कॉलेज की छात्राएं (Harnaaz Kaur Sandhu college) नाच गाकर जश्न मना रहे हैं. हर कोई उनकी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है. हरनाज के टीचर मोहित वर्मा ने बताया कि वो बीए से ही उसे पढ़ा रहे हैं. पढ़ाई के साथ-साथ उसे थिएटर की ट्रेनिंग भी देते रहे हैं.
हरनाज पढ़ाई में तो अच्छी थी ही साथ ही वह थिएटर में भी बहुत दिलचस्पी लेती थी. हमने उसे मिमिक्री करना भी सिखाया और हरनाज ने वही मिमिक्री मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भी करके दिखाई. इसके अलावा हमने उसे स्किट भी सिखाई थी जिसका नाम था गुलाब और तेजाब. इसी स्किट को दिखाने के बाद हरनाज ने मिस फ्रेश फेस इंडिया का खिताब जीता था. जिसके बाद हरनाज लगातार आगे बढ़ती गई और एक के बाद एक खिताब जीतती गई. मोहित वर्मा, हरनाज कौर संधू के टीचर
मोहित वर्मा ने कहा कि यह उसकी मेहनत का नतीजा है कि आज वो मिस यूनिवर्स 2021 (Miss universe 2021 winner) बन चुकी है. मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू की दूसरी टीचर शक्ति पाठक ने बताया कि हरनाज वैसे तो बेहद साधारण लड़की थी लेकिन उसमें कई खासियतें थी. जैसे हरनाज अपने लक्ष्यों को लेकर गंभीर थी. उसे पता था कि उसे क्या करना है. हरनाज लगन की पक्की है. अगर वह हार भी जाए तो वह हार नहीं मानती थी. बल्कि सफलता के लिए हमेशा परिश्रम जारी रखती थी. उसके यही गुण उसे दूसरे बच्चों से अलग बनाते थे. इसी के चलते वो आज इतने बड़े मुकाम तक पहुंची है.
ये भी पढ़ें-Miss Universe 2021: कभी जज बनना चाहती थीं मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू, वीडियो जारी कर लोगों को कहा शुक्रिया
हरनाज को पढ़ाने वाली टीचर डॉ. रंजना उनकी इस उबलब्धि से बेहद खुश हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि हरनाज बेहद साधारण और शांत स्वभाव की लड़की है. उसने पहले भी कई खिताब हासिल किए हैं. लेकिन अगर कोई भी उससे मिलता तो मिलकर यह नहीं कहा जा सकता कि उसने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है.
गौरतलब है कि प्रतियोगिता में जज को हरनाज का जवाब बहुत मजबूत लगा. जिसके दम पर हरनाज के सिर मिस यूनिवर्स 2021 का ताज सजा. टॉप-3 में पहुंचीं तीनों प्रतियोगिताओं से जज ने एक सवाल किया था, 'आप दबाव का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देना चाहेंगी? इसपर हरनाज संधू ने मुखर होकर जवाब दिया, 'आपको यह मानना होगा कि आप सबसे अलग हैं और यही चीज आपको खूबसूरत और अन्यों से अलग बनाती हैं, इसलिए बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें, क्योंकि आप अपने जीवन के खुद ही लीडर हैं.'