चंडीगढ़: सोमवार को कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल चंडीगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार पवन बंसल के प्रचार में एक जनसभा को संबोधित किया. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि लोग कांग्रेस पार्टी को जमकर वोट करेंगे और देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
'पीएम पर जमकर बोला हमला'
जनसभा को संबोधित करते हुए हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी चुनाव प्रचार के लिए चंडीगढ़ आने वाले हैं. इसलिए सभी लोग हेल्मेट पहन कर घर से निकलें, क्योंकि कल मोदी के बड़े-बड़े गोले गिरने वाले हैं.
'मैं गांधी और वल्लभ भाई पटेल के गुजरात से आता हूं'
उन्होंने कहा कि मैं गुजरात से आता हूं, लेकिन मैं मोदी के गुजरात से नहीं बल्कि गांधी और वल्लभ भाई पटेल के गुजरात से आता हूं. क्योंकि मोदी के गुजरात की हालत बहुत खराब है. गुजरात में कोई भी गुजरात मॉडल वाली बात नहीं है. गुजरात को लेकर मोदी झूठ बोलते हैं. गुजरात में 16 हजार गांव हैं जिनमें से 10 हजार गांव में सिंचाई की सुविधा नहीं है. मोदी सरकार आने के बाद गुजरात में 55 लाख लोग बेरोजगार हुए और सैकड़ों किसानों ने आत्महत्या की. मोदी जी क्या गुजरात में अमित शाह को जनरल डायर बोला जाता है.