हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जूनियर खिलाड़ियों के साथ हरियाणा सरकार कर रही भेदभाव? HC ने मांगा जवाब - विनेश फौगाट

याचिका में कहा गया कि खेल नीति में एक ऐसा प्रावधान है जिसके तहत खिलाडियों के साथ अन्याय हो रहा है. प्रावधान के मुताबिक जूनियर खिलाड़ी को सीनियर खिलाड़ी की तुलना में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर कम ग्रेड दिया जाता है.

क्या जूनियर खिलाड़ियों के साथ हरियाणा सरकार कर रही भेदभाव? हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

By

Published : Jul 2, 2019, 11:48 PM IST

चंडीगढ़:पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है. हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एचएसएससी की भर्तियों में खिलाड़ियों के ग्रेडिंग से जुड़ी खेल नीति पर सरकार से जवाब मांगा है.

'खिलाड़ियों के साथ भेदभाव कर रही सरकार'
हाईकोर्ट में हरियाणा सरकार की खेल नीति एक प्रावधान के खिलाफ याचिका दाखिल की गई थी. याचिका में कहा गया था कि सरकार जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों के बीच भेदभाव कर रही है.

जूनियर खिलाड़ियों को मिलेते है कम ग्रेड
याचिका में कहा गया कि खेल नीति में एक ऐसा प्रावधान है जिसके तहत खिलाडियों के साथ अन्याय हो रहा है. प्रावधान के मुताबिक जूनियर खिलाड़ी को सीनियर खिलाड़ी की तुलना में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर कम ग्रेड दिया जाता है. याची की ओर से कहा गया कि ऐसा करना सीधे तौर पर खिलाडियों से भेद भाव करना है और इस प्रावधान को तुरंत रोक देना चाहिए.

हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details