हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'बीजेपी-जेजेपी गठबंधन मिलकर लड़ेंगे निगम चुनाव, पंचकूला में बीजेपी का होगा मेयर' - नगर निगम चुनाव हरियाणा जेजेपी बेजेपी

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में मेयर बीजेपी का होगा. पार्षद के लिए सीटों के बंटवारे पर हम मिल बैठकर के विचार करेंगे. उन्होंने कहा ये चुनाव भाजपा और गठबंधन सरकार के द्वारा किए गए विकास के कार्यों लड़ा जाएगा.

Gyanchand Gupta Haryana Assembly Speaker
Gyanchand Gupta Haryana Assembly Speaker

By

Published : Dec 7, 2020, 8:08 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 8:33 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में होने वाले नगर निगम चुनाव बीजेपी अपनी सहयोगी जननायक जनता पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन विकास के मुद्दे पर इस चुनाव को लड़ेगी. उन्होंने दावा किया निगम चुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की जीत होगी.

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मेयर बीजेपी का होगा. पार्षद के लिए सीटों के बंटवारे पर हम मिल बैठकर के विचार करेंगे. उन्होंने कहा ये चुनाव भाजपा और गठबंधन सरकार के द्वारा किए गए विकास के कार्यों लड़ा जाएगा.

नगर निगम चुनाव का कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि हमारे पास मेयर पद के लिए 16 और पार्षद के लिए 140 कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया था. गुरुग्राम में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में हमने ये सभी नाम माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, संगठन महामंत्री रविंद्र राजू एवं प्रदेश अध्यक्ष ओम् प्रकाश धनकड़ को दे दिए हैं.

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा चुनाव के लिए हमने तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रत्येक वॉर्ड में कार्यकर्ताओं से प्रत्याशियों के लिए वार्ड प्रभारी द्वारा रायशुमारी की जा चुकी हैं. आने वाले दिनों में प्रत्येक वार्ड में बड़े कार्यकर्ता सम्मेलन सम्मेलन कराए जाएंगे.

नगर निगम चुनाव का कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रम में जिन प्रत्याशियों ने आवेदन किया है वो और उनके साथ सभी वार्ड कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस प्रकार के 20 बड़े कार्यकर्ता सम्मेलन 7, 8 और 9 दिसंबर को होंगे. जिसमें ज्ञान चंद गुप्ता के साथ चुनाव प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु, चुनाव सह प्रभारी एवं यमुनानगर से मेयर मदन चौहान, केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया के साथ जिला अध्यक्ष अजय शर्मा व पूर्व ज़िलाध्यक्ष दीपक शर्मा भी उपस्थित रहेंगे.

ये भी पढ़ें- किसानों के भारत बंद को लेकर 24 राजनीतिक दलों का समर्थन, 3 बजे तक चक्का जाम

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार का उत्साह आज हमें देखने को मिल रहा है और हमारे पास जो आवेदन आए हैं. मुझे पूर्ण विश्वास है भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन पंचकूला नगर निगम चुनाव तीन चौथाई बहुमत से जीतेगा. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा चुनाव की दृष्टि से भाजपा ने अलग-अलग समितियों का गठन कर दिया है.

Last Updated : Dec 7, 2020, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details