चंडीगढ़: चंडीगढ़ में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक के बाद हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पूरा कार्यक्रम (complete program of haryana assembly winter session) बताया. उन्होंने बताया कि विधानसभा की कार्यवाही को 1 दिन के लिए बढ़ाने का फैसला हुआ है. पहले हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 3 दिन चलने वाला था. अब सत्र 21 दिसंबर की जगह 22 दिसंबर तक चलेगा. यानी अब इसकी अवधि 1 दिन बढ़ा दी (haryana assembly winter session) गई है. उन्होंने कहा कि इस बार अभी तक उनके पास 170 स्टार्ड और 165 अनस्टार्ड प्रश्न के साथ ही 33 काल अटेंशन मोशन आए है. वहीं 2 अर्जेंटमेंट मोशन के अलावा एक प्राइवेट मेंबर बिल और 6 सरकारी बिल आए है.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पहले ड्रॉ के द्वारा 3 दिन के सदन के हिसाब से प्रश्न निकाले गए थे. क्योंकि अब सदन की कार्यवाही 1 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. इसको देखते हुए कल यानी 17 दिसंबर को उससे संबंधित सवालों का दौरा निकाला जाएगा. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अगर सदन की अवधि बढ़ाने की जरूरत पड़ी तो 22 दिसंबर को सभी दलों के साथ मिलकर बैठक की जाएगी.
सदन में ये बिल होंगे पेश
इस बार सदन में आने वाले बिलों को लेकर जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जो छह बिल आ रहे हैं, उनमें ज्यादातर बिल ऐसे हैं जिसमें अमेंडमेंट करने की आवश्यकता है. जैसे कि मेट्रोपॉलिटन काउंसिल पंचकूला का बिल है, उसमें अंबाला की जगह कमिश्नरेट पंचकूला लिखा गया है, उसे ठीक करना है. इसी के साथ ही हरियाणा प्राइवेट यूनिवर्सिटी अमेंडमेंट बिल 2021 भी आया है. हरियाणा शेड्यूल रोड एंड कंट्रोल एरिया कंस्ट्रक्शन अनरेगुलेटेड डेवलपमेंट बिल 2021 आया है, हरियाणा पॉन्ड एंड वेस्ट वॉटर अथॉरिटी बिल 2021 है, द हरियाणा मैनेजमेंट ऑफ सिविक एमेनिटीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डिफिशियंट एरिया आउटसाइड म्युनिसिपल एरिया स्पेशल प्रोविजन बिल 2021 है, द हरियाणा एप्रोप्रिएशन बिल 2021 आया है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस बार एक प्राइवेट मेंबर बिल भी आया है, जो कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी की ओर से विधानसभा में लगाया गया है. जोकि एमएसपी को कानूनी रूप से लागू करने को लेकर है. यानी किरण चौधरी ने अपनी ओर से किसानों के मुद्दे को सदन में उठाया है। हालांकि इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि अभी इसको लेकर डिस्कशन होना है कि यह सदन में लाया जाएगा या नहीं. यह देखना जरूरी है कि यह टेक्निकली और रूल के मुताबिक है या नहीं.
पेपर लेस नहीं होगा विधानसभा का सत्र