गुरुग्राम: नगर निगम की ओर से हाउस टैक्स ना भरने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है और बकाया हाउस टैक्स की वसूली की जा रही है. निगम अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों ने वक्त पर टैक्स नहीं भरा है उनसे टैक्स वसूलने के लिए निगम की ओर से 10 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है.
100 करोड़ से ज्यादा का टैक्स वसूला गया
उन्होंने आगे बताया कि नगर निगम इस साल अप्रैल से लेकर अब तक 100 करोड़ रुपये से ज्यादा हाउस टैक्स के रूप में वसूल चूका है. जबकि करोडों का टैक्स अभी लोगों पर बकाया है.
डिफाल्टर्स की लिस्ट तैयार
निगम अधिकारी दिनेश कुमार के मुताबिक पिछले कुछ सालों से जिन लोगों ने अपना टैक्स नहीं जमा किया है उन लोगों के खिलाफ निगम ने प्लान तैयार किया है. जिसके तहत निगम की टीम ने 300-400 से ज्यादा डिफाल्टर्स की लिस्ट तैयार की है. इसी के आधार पर जोन बना कर कार्रवाई की जा रही है और जो लोग टैक्स नहीं भरेंगे उन लोगों की प्रोपर्टी को सील कर दिया जाएगा.