हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पैरोल पर बाहर आए गुरमीत राम रहीम ने पुलवामा हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पैरोल पर बाहर आए गुरमीत राम रहीम ने लाइव वीडियो पोस्ट किया. जिसमें राम रहीम ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और तीन जोड़ोंं की शादी कराई.

Gurmeet Ram Rahim
गुरमीत राम रहीम

By

Published : Feb 15, 2023, 7:10 AM IST

गुरमीत राम रहीम

चंडीगढ़:बरनावा डेरे आश्रम में 40 दिनों की पैरोल पर आए बाबा राम रहीम ने वैलेंटाइन-डे पर एक लाइव वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें बाबा राम रहीम ने पुलवामा हमले में शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि जो देश के लिए कुर्बान हो जाता है, उनका नाम अमर हो जाता है. भगवान उनके परिवार को शक्ति दे, हिम्मत दे और तरक्की दे.

इसके बाद बाबा राम रहीम ने ऑनलाइन ही वीडियो के माध्यम से कुछ ही मिनटों में बल्कि सैकेंडो में तीन शादियां भी कराई. जिसका वीडियो राम रहीम ने पोस्ट किया है. जिसमें डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम तीन नए जोड़ों को हार डलवाकर उनकी शादी कराकर आशीर्वाद देते हुए नजर आ रहे हैं. बाबा ने तीनों नवजोडो को कुछ ही सैकड़ो में शादी के बंधन में बंधवा दिया. बाबा ने उन्हें कहा कि पहले साज बजेंगे ओर जैसे ही साज बजे पहले बेटी ने हार डालना है फिर बेटे ने.

इस तरह वर-वधु एक दूसरे के गले में वरमाला (हार) डालते है. जिसके बाद गुरमीत राम रहीम नए जोड़ों को आशीर्वाद देते हैं. बाबा राम रहीम कहते है कि आपस में प्यार से रहना बेटा, एक दूसरे का सम्मान करना, बड़ों का सतकार करना, छोटों से बेगरज प्यार और एक मिसाल बनना. इसके बाद बाबा ने अपने अनुयायियों को एक ओर सन्देश दिया और कहा कि जनसंख्या विस्फोट हो रहा है, संख्या बढ़ती जा रही है जिसे नियंत्रित करना अत्यंत आवश्यक है. क्योंकि इससे बेरोजगारी बढ़ रही है, दुनिया में झगड़े, नफरत, आतंकवाद, मार कुटाई, लड़ाई चलती रहती है. इसीलिए बहुत जरूरी है अपने आप को कंट्रोल करना.

वहीं, पुलवामा हमले पर कहा कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा अटैक हुआ था. उसमें हमारे आर्मी के जवान शहिद हो गए थे. भगवान से यही प्रार्थना करते हैं कि भगवान उनके परिवारों को शक्ति, हिम्मत और घरों में तरक्की दे. उस आत्मा का भगवान जरूर भला करे. देश के लिए जो कुर्बान हो जाते है उनका नाम हमेशा अमर रहता है.

यह भी पढे़ं:भगवा रंग पहनकर राम रहीम ने छेड़ा देशभक्ति का राग, यूट्यूब पर मिलियन व्यूज

ABOUT THE AUTHOR

...view details