नई दिल्ली: ऐलानाबाद उपचुनाव (Ellenabad by-election) को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने ऐलनाबाद के लिए गोविंद कांडा (govind kanda BJP candidate Ellenabad) पर भरोसा जताया है. बता दें कि गोविंद कांडा ने तीन दिन पहले ही बीजेपी ज्वॉइन की है.
आपको बता दें कि बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने 17 नामों की सूची बनाई थी. जिसमें एक नया नाम गोविंद कांडा (govind kanda) को प्राथमिकता दी गई थी. गोविंद कांडा ने 3 अक्टूबर को ही बीजेपी ज्वॉइन की है. बता दें कि, गोविंद कांडा सिरसा से विधायक गोपाल कांडा के छोटे भाई हैं.
घोषणा के बाद जनता का आभार प्रकट करते हुए गोविंद कांडा, देखिए वीडियो ये पढे़ं-गोपाल कांडा के भाई गोविंद कांडा बीजेपी में हुए शामिल
ऐलनाबाद विधानसभा सीट खाली क्यों हुई?- सिरसा जिले की ऐलनाबाद विधानसभा सीट (Ellenabad Assembly Seat) इनेलो के विधायक अभय सिंह चौटाला के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी. अभय सिंह चौटाला ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में ऐलनाबाद सीट से इस्तीफा दिया था. अभय सिंह चौटाला मौजूदा हरियाणा विधानसभा में इनेलो के एकमात्र विधायक थे. अभय चौटाला ने साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पवन बेनीवाल (Pawan Beniwal) को हराया था. अभय चौटाला को उस वक्त 57 हजार 55 वोट मिले थे.
ये पढ़ें-ऐलनाबाद उपचुनाव में किसानों ने उतारा अपना प्रत्याशी