चंडीगढ़: हरियाणा में सोने-चांदी के दाम जारी हो गए हैं. शनिवार को सोने और चांदी के दामों में तेजी आई है. सर्राफा बाजार में ताजा जारी दामों के मुताबिक हरियाणा में सोने की कीमत में आज (Gold Rate in Haryana) 100 रुपये की तेजी आई है. वहीं चांदी की कीमत में (Silver Price in haryana) भी 100 रुपये की कमी दर्ज की गई है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, आज 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 48,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि शुक्रवार को सोना 48,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
अगर बात चांदी की करें तो हरियाणा में शनिवार को चांदी के दाम में 100 रुपये की बढ़ोत्तरी आई है. शनिवार को चांदी की कीमत 62,700 रुपये प्रति किलो हो गई है. जबकि शुक्रवार को एक किलो चांदी का दाम 62,600 था. अगर आप गहने खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज आपको 22 कैरेट सोना 46,600 के रेट से मिलेगा. 22 कैरेट सोना गुरुवार को 46,500 प्रति दस ग्राम रेट दाम पर बिक रहा था.
24 कैरेट सोना 99.9 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और इसलिए यह मंहगा होता है. जबकि 22 कैरेट वाले सोना लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9 फीसदी अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.
ये पढ़ें-Petrol Diesel Price in Haryana: हरियाणा में घटे पेट्रोल डीजल के दाम, जानें क्या हैं नए रेट
शादी ब्याह के सीजन में सोने और चांदी की काफी खरीददारी की जाती है. ऐसे में शुद्ध सोने की खरीददारी के लिए हॉलमार्क का निशान जरूर देखें. बता दें सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग ज्वैलरी के लिए 18 कैरेट का भी इस्तेमाल करते हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP