चंडीगढ़: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 9 और 10 सितंबर के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें बताया गया है कि दिल्ली के किन रास्तों को बंद किया गया है और किन रास्तों को डायवर्ट किया गया है. ताकि यात्रियों को परेशानी ना हो. दरअसल इस बार भारत जी 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. ये सम्मेलन 9 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली के प्रगति मैदान में होगा. 'भारत मंडपम' में G-20 सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसमें 20 देशों के नेता और डेलिगेशन शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- G20 Summit In India: G20 शिखर सम्मेलन में 'फोरम के इतिहास में सबसे बड़ी भागीदारी' होगी
इन रास्तों का कर सकते हैं इस्तेमाल:G-20 सम्मेलनको लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 3 सितंबर से इसकी रिहर्सल होगी. इस को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ताकि लोगों को किसी तरह की समस्या ना हो. जी 20 समिट के दौरान दिल्ली के क ई रूट बंद रहेंगे. लोग नीचे दिए गए रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर: रिंग रोड - आश्रम चौक - सराय काले खां - महात्मा गांधी मार्ग - आईपी फ्लाईओवर - महात्मा गांधी मार्ग - आईएसबीटी कश्मीरी गेट - रिंग रोड - मजनू का टीला. इसके अलावा एम्स चौक से - रिंग रोड - धौला कुआं - रिंग रोड - बरार स्क्वायर - नारायणा फ्लाईओवर - राजौरी गार्डन जंक्शन - रिंग रोड-पंजाबी बाग जंक्शन - रिंग रोड - आजाद पुर चौक.
ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर: सन डायल/डीएनडी फ्लाईओवर से - रिंग रोड - आश्रम चौक - मूलचंद अंडरपास - एम्स चौक - रिंग रोड - धौला कुआं - रिंग रोड - बरार स्क्वायर - नारायणा फ्लाईओवर. इसके अलावा युधिष्ठिर सेतु से - बुलेवार्ड रोड - रानी झांसी रोड - न्यू रोहतक रोड - पंजाबी बाग चौक - रिंग रोड
दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए: अगर आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना चाहते हैं, तो आप अपने निजी वाहनों और कैब-टैक्सियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ट्रैफिक से बचने के लिए आप मेट्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं.
एयरपोर्ट जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग:अगर आपको आईजीआई एयरपोर्ट की ओर जाना है तो 7-8 सितंबर की रात से 10 सितंबर की रात तक सड़क मार्ग प्रभावित रहेंगे. अगर इस दौरान आपको दिल्ली एयरपोर्ट जाना है तो आप इन वैकल्पिक रास्तों को चुन सकते हैं.