चंडीगढ़: शुक्रवार को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि जी 20 की चौथी बैठक 3 से 7 सितंबर 2023 तक मानेसर, गुरुग्राम और नूंह में आयोजित की जाएगी. मुख्य सचिव जी 20 की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ये जानकारी दी. बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को एनएच-48 रामपुरा से आईटीसी ग्रैंड भारत नूंह तक सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने और रोड का निरीक्षण करने के निर्देश दिए.
हरियाणा में 3 से 7 सितंबर 2023 तक होगी जी 20 की बैठक- मुख्य सचिव संजीव कौशल - आईटीसी ग्रैंड भारत नूंह
हरियाणा में जी 20 की बैठक 3 से 7 सितंबर 2023 तक मानेसर, गुरुग्राम और नूंह में आयोजित की जाएगी. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इस बात की जानकारी दी.
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं महानिदेशक डॉक्टर अमित अग्रवाल ने बताया कि मीटिंग के दूसरे दिन हरियाणा की समृद्ध एवं खुशहाल संस्कृति को दर्शाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां की जा रही हैं. उपायुक्त गुरुग्राम निशांत यादव ने बताया कि रोड़ कारपेटिंग, ड्रेन सफाई, फ्लाईओवर वाल पेटिंग एवं कर्ब स्टोन रिपेयरिंग आदि का कार्य किया जा रहा है. जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
इसके अलावा रामपुरा से आईटीसी ग्रांड भारत नूह तक सड़क मार्ग एवं स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य भी किया जा रहा है. एनएच-48 रामपुरा से आईटीसी ग्रैंड भारत सड़क कार्य की नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर समय-समय पर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं. जी 20 का गठन साल 1999 में हुआ था. इसको ग्रुप ऑफ ट्वेंटी भी कहा जाता है. ये यूरोपियन यूनियन और 19 देशों का एक अनौपचारिक समूह है. जी 20 शिखर सम्मेलन में इसके नेता हर साल जुटते हैं और वैश्विक अर्थव्यवस्था को बढ़ाने पर चर्चा करते हैं.