हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में आए BJP नेता बीरेंद्र सिंह, सांपला में देंगे धरना - बीरेंद्र सिंह किसान आंदोलन समर्थन

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह भी किसानों के समर्थन में आ गए हैं. चौधरी बीरेंद्र सिंह किसानों की मांगों के समर्थन में आज धरना देंगे. सिंह ने कहा कि किसानों की बात करना कोई पार्टी के खिलाफ नहीं है.

birendra singh support farmers agitation
किसानों के समर्थन में आए BJP नेता बीरेंद्र सिंह, सांपला में देंगे धरना

By

Published : Dec 18, 2020, 1:52 PM IST

चंडीगढ़ःकृषि कानूनों को लेकर भाजपा की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह भी किसानों की मांगों के समर्थन में आ गए हैं.

बीरेंद्र सिंह आज छोटूराम विचार मंच के बैनर तले किसानों की मांगों के समर्थन में सांपला स्थित छोटूराम संग्रहालय में धरने पर बैठेंगे. इसमें छोटूराम की विचारधारा को मानने वाले 140 लोग शामिल होंगे.

केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर पंजाब-हरियाणा समेत कई राज्यों के किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार किसानों को समझाने में लगी है, लेकिन इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा है कि उनके लिए पार्टी और राजनीति से बढ़कर किसानों का हित है.

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर: रंजीत चौटाला ने दुष्यंत और अजय चौटाला से की मुलाकात

उन्होंने कहा कि मैं किसानों की अगुवाई करने के लिए तैयार था. अब किसानों के समर्थन में धरना दूंगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने 18 दिसंबर को किसानों की मांगों के समर्थन में सांपला स्थित छोटूराम संग्रहालय में धरना देने का निर्णय लिया है. जिसमें छोटूराम की विचारधारा को मानने वाले लोग शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details