हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा BJP प्रदेश अध्यक्ष चुनाव पर मंथन, चौ. बीरेंद्र सिंह के बाद जेपी नड्डा से मिले सीएम मनोहर लाल - जेपी नड्डा सीएम खट्टर मुलाकात

हरियाणा स्टेट गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह ने मुलाकात की. इसके बाद सीएम मनोहर लाल ने जेपी नड्डा से मुलाकात की. इससे पहले संघ के कई पदाधिकारी भी दिल्ली में सीएम से मुलाकात कर चुके हैं.

former union minister birender singh meets manohar lal
जेपी नड्डा से मिले सीएम मनोहर लाल

By

Published : Jun 24, 2020, 4:29 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 10:27 PM IST

चंडीगढ़/दिल्ली:हरियाणा बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव कोरोना की वजह से रुक गए हैं. भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक चुनाव की तैयारियां पिछले साल से शुरू कर चुकी थी. जिस पर कोरोना के संकट के कारण फिलहाल विराम लगा हुआ है, लेकिन अगर पिछले दिनों के घटनाक्रम को देखें तो ऐसा लग रहा है कि हरियाणा बीजेपी के संगठनात्कम चुनाव जल्द ही हो सकते हैं.

बुधवार को हरियाणा स्टेट गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह ने मुलाकात की. चौ. बीरेंद्र के साथ हुई मुलकात के बाद सीएम मनोहर लाल ने बीजेपी मुख्यालय में जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस बैठक में बीजेपी संगठन के चुनाव समेत कई मुद्दों पर करीब एक घंटे तक मैराथन हुई. इससे पहले संघ के कई पदाधिकारी भी दिल्ली में सीएम से मुलाकात कर चुके हैं. बता दें कि सीएम मनोहर लाल लॉकडाउन के बाद पहली बार दिल्ली दौरे पर गए हैं. जहां हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष पद पर मंथन किया गया.

ये भी पढ़िए:लॉकडाउन के बाद सीएम मनोहर लाल का पहला दिल्ली दौरा, केंद्रीय नेताओं से मिलेंगे

बता दें कि बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष पद पहले ही बदला जा चुका है. ऐसे में हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का फैसला भी जल्द ही किया जा सकता है. ऐसे में अध्यक्ष पद को लेकर लॉबिंग तेज हो गई है. मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के अलावा पंडित संदीप जोशी भी प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं. इनके अलावा दूसरे नामों में नायब सैनी, संजय भाटिया, संदीप जोशी के नाम पर भी चर्चाएं तेज चल रही हैं.

Last Updated : Jun 24, 2020, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details