चंडीगढ़:अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दो बार विधायक रहे बंता राम वाल्मीकि (Banta Ram Valmiki joins AAP ) समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये हैं. राज्यसभा सदस्य और आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने टोपी और पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया. सुशील गुप्ता ने कहा कि 'आप' हरियाणा का परिवार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. हर गांव-शहर में प्रतिदिन लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
पूर्व विधायक बंता राम वाल्मीकि ने कहा कि जिस तरह पंजाब को फतह किया है, उसी तरह हरियाणा को फतह करेंगे. सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के अंदर फैले हुए भ्रष्टाचार और गुंडाराज की वजह से आज लोग बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन को नापसंद करने लगे हैं. बेरोजगारी का आलम यह है कि हरियाणा भारत सरकार के आंकड़ों के हिसाब से 26 फीसदी बेरोजगारी के साथ पूरे देश में पहले स्थान पर है. 18 से 28 साल के युवाओं में 80 फीसदी बेरोजगारी हरियाणा के अंदर है. हरियाणा के लोग चाहते हैं कि दिल्ली का गुड गवर्नेंस मॉडल हरियाणा के अंदर भी आए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में AAP की सरकार बनी तो हर गांव में पहुंचेगा SYL का पानी- सुशील गुप्ता