हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वाराणसी से पीएम मोदी के निर्वाचन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व BSF के जवान तेज बहादुर - पीएम मोदी के खिलाफ तेज बहादुर नामांकन

पीएम मोदी के वाराणसी से निर्वाचन के खिलाफ बीएसएप के पूर्व जवान तेज बहादुर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. तेज बहादुर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

former bsf jawan tej bahadur yadav
former bsf jawan tej bahadur yadav

By

Published : Feb 19, 2020, 5:52 AM IST

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी से निर्वाचन के खिलाफ पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है.

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तेज बहादुर

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा था कि तेज बहादुर ने तो वाराणसी के वोटर हैं और न ही प्रधानमंत्री के खिलाफ उम्मीदवार थे. इस आधार पर उसका चुनाव याचिका दाखिल करने का कोई मतलब नहीं बनता है.

पीएम मोदी के खिलाफ हुआ था रद्द नामांकन

बता दें कि तेज बहादुर यादव की वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की इच्छा थी. तेज बहादुर यादव ने वाराणसी से नामांकन भी दाखिल किया था, जिसे चुनाव आयोग ने गलत जानकारी देने के आरोप लगाते हुए रद्द कर दिया था.

करनाल से चुनाव हारे तेज बहादुर

हाल ही में हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में तेज बहादुर ने सीएम मनोहर लाल के खिलाफ जेजेपी पार्टी से नामांकन दाखिल किया था, लेकिन चुनाव में हार गए.

हरियाणा विधासभा चुनाव में किसको-कितनी सीट?

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में 90 में बीजेपी 40 सीट मिली, कांग्रेस को 31 वहीं हरियाणा की नव निर्मित पार्टी जेजेपी को 10 सीट मिलीं. 9 में से 8 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. गोपाल कांडा की पार्टी हलोपा से एक सीट पर खुद गोपाल कांडा ने जीत दर्ज की.

ये भी पढे़ं-चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ वेंडर्स ने किया प्रदर्शन, कहा- छीन ली हमारी रोजी-रोटी

जेजेपी पार्टी को किया अलविदा

इस चुनाव में किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला. जब जेजेपी पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया तो तेज बहादुर ने जननायक जनता पार्टी पर बीजेपी को समर्थन देने पर हरियाणा के मतदाताओं के साथ धोखा देने के आरोप लगाते हुए जेजेपी से किनारा कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details