हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

26 नवंबर के बाद होगी कॉमन मिनिमम प्रोग्राम कमेटी की पहली बैठक- अनूप धानक - कॉमन मिनिमम प्रोग्राम कमेटी की पहली बैठक

राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि 26 नवंबर को विधानसभा का सेशन होना है, जिसके बाद कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के लिए बनाई गई कमेटी की बैठक होगी.

राज्यमंत्री अनूप धानक

By

Published : Nov 21, 2019, 5:13 PM IST

चंडीगढ़: श्रम रोजगार और पुरातत्व राज्यमंत्री अनूप धानक ने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद राज्यमंत्री ने कहा कि पुरातत्व विभाग में कर्मचरियों की कमी है. वो जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला से इस बारे में बात करेंगे.

श्रमिकों और उनके परिवार के लिए योजनाएं होंगी शुरू
राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा श्रमिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए जल्द ही योजनाओं को शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण लागू करने पर उन्होंने कहा कि विभाग की पहली बैठक में रोजगार से जुड़ा डाटा मांगा गया है, जिसके बाद कैबिनेट इस पर फैसला करेगी.

26 नवंबर के बाद होगी कॉमन मिनिमम प्रोग्राम कमेटी की पहली बैठक- अनूप धानक

कॉमन मिनिमम प्रोग्राम कमेटी की पहली बैठक
वहीं कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर अनूप धानक ने कहा कि 26 नवंबर को विधानसभा का सेशन होना है, जिसके बाद कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के लिए बनाई गई कमेटी की बैठक होगी. उन्होंने बताया कि अभी इस कमेटी की बैठक नहीं हो पाई है, क्योंकि पहले मंत्री मंडल विस्तार हुआ फिर कैबिनेट की बैठक हुई. इस वजह से कमेटी को बैठक करने का वक्त नहीं मिल पाया.

ये भी पढ़िए:ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह का ऐलान, प्रदेश में सोलर सिस्टम से जुड़ेंगी ढाणियां

बता दें कि बीजेपी और जेजेपी ने साथ गठबंधन करने के बाद कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के लिए कमेटी का गठन किया है. सीएम मननोहर लाल ने 5 लोगों की कमेटी अनिल विज की अध्यक्षता में बनाई है. जिसमें 3 सदस्य बीजेपी के और 2 सदस्य जेजेपी के हैं. जेजेपी की ओर से अनुप धानक और पूर्व विधायक राजदीप फौगाट कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के सदस्य हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details