हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सूनी पड़ी सुखना लेक, सेक्टर 17 के मार्केट में सन्नाटा, कुछ यूं रहा चंडीगढ़ में वीकेंड कर्फ्यू का पहला दिन - चंडीगढ़ सुखना लेक वीकेंड कर्फ्यू

सुखना लेक पर ना सिर्फ चंडीगढ़ बल्कि हरियाणा, पंजाब और हिमाचल समेत कई राज्यों से लोग आते हैं और बोटिंग करते हैं, लेकिन वीकेंड कर्फ्यू के चलते सुखना लेक को भी पूरी तरह से बंद रखा गया है.

weekend curfew in chandigarh
सूनी पड़ी सुखना लेक, सेक्टर 17 के मार्केट में सन्नाटा

By

Published : Apr 17, 2021, 4:10 PM IST

चंडीगढ़:बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए चंडीगढ़ में वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है, जिसका व्यापक असर विकेंड कर्फ्यू के पहले दिन देखने को मिला. चंडीगढ़ के मुख्य बाजार पूरी तरह से बंद रहे.

चंडीगढ़ सेक्टर 17 प्लाजा पूरी तरह से बंद रहा. बता दें कि सेक्टर 17 चंडीगढ़ के मुख्य बाजारों में से एक है और यहां शनिवार और रविवार के दिन लोगों की काफी भीड़ रहती है, लेकिन वीकेंड कर्फ्यू की वजह से सेक्टर 17 पूरी तरह से खाली दिखाई दिया.

सूनी पड़ी सुखना लेक, सेक्टर 17 के मार्केट में सन्नाटा

ये भी पढ़िए:ऐसे जीतेंगे कोरोना से जंग? शंभू बॉर्डर पर बाहर से आने वालों की ना हो रही स्क्रीनिंग, ना मांगी जा रही रिपोर्ट

इसके अलावा वीकेंड कर्फ्यू का असर सुखना लेक पर भी देखना को मिला, जो शनिवार होने के बावजूद पूरी तरह से सूनी पड़ी रही. सुखना लेक पर ना सिर्फ चंडीगढ़ बल्कि हरियाणा, पंजाब और हिमाचल समेत कई राज्यों से लोग आते हैं और बोटिंग करते हैं, लेकिन वीकेंड कर्फ्यू के चलते सुखना लेक को भी पूरी तरह से बंद रखा गया है. लेक पर पुलिस को भी तैनात किया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति यहां पर ना आए.

बाजारों में सन्नाटा

ये भी पढ़िए:हरियाणा के इस अस्पताल में बनी कोरोना चेन, नर्स और छात्रों समेत 10 कोरोना पॉजिटिव

अगर यातायात की बात की जाए तो सेक्टर 17 का मुख्य बस अड्डा सामान्य दिनों की तरह ही खुला रहा. यहां से हरियाणा के लगभग सभी रूटों के लिए बसें चलती हैं. शनिवार को भी यहां पर सभी बसें सामान्य तरीके से चल रही थीं. हालांकि कर्फ्यू की वजह से यात्रियों की संख्या काफी कम थी. सड़कों पर भी कम ही वाहन देखने को मिले.

चंडीगढ़ में वीकेंड कर्फ्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details