चंडीगढ़ः हरियाणा के किसान पिछले कई दिनों से परेशान हैं. आए दिन खेतों में लगने वाली आग की चपेट में आने से किसानों की आधी से ज्यादा फसलें तबाह हो रही है. आज भी भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद और यमुनानगर के कुछ क्षेत्रों में आग लगने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
बात करें भिवानी की तो किरावड़ गांव में शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगी आग ने किसान की साल भर की मेहनत को जला कर खाक कर दिया. आग की चपेट में आने से 6 एकड़ गेहूं की फसल तो वहीं 23 एकड़ की तूड़ी जलकर राख हो गई.