हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

76वें कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी चंडीगढ़ में बनी फिल्म 'ए साइलेंट एस्केप', चंडीगढ़ में जारी हुआ मूवी का पोस्टर

कांस फिल्म फेस्टिवल में चंडीगढ़ में बनी फिल्म ए साइलेंट एस्केप (Film A Silent Escape Poster released) भी दिखाई जाएगी. यह एक शॉर्ट मूवी है, जिसे चाइल्ड ट्रैफिकिंग जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनाया गया है.

Film A Silent Escape Poster released
76वें कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी चंडीगढ़ में बनी फिल्म 'ए साइलेंट एस्केप'

By

Published : Mar 13, 2023, 7:06 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में चाइल्ड ट्रैफिकिंग जैसे संवेदनशील मुद्दे को लेकर बनी फिल्म कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी. चंडीगढ़ में सोमवार को फिल्म ए साइलेंट एस्केप का पोस्टर जारी किया गया. आपको बता दें कि ए साइलेंट एस्केप एक शॉर्ट मूवी है. जिसे 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 फ्रांस में दिखाया जाएगा.

इस फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर योगी देवगन ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह फिल्म पहले ही मेलबॉर्न लिफ्ट-ऑफ फेस्टिवल 2022, और फोर्थ डाइमेंशन इंडिपेंडेंट फिल्म फेस्टिवल 2022 इंडोनेशिया में प्रदर्शित हो चुकी है. उन्होंने बताया कि उनकी मूवीज को पाइनवुड स्टूडियो लंदन के लिए भी चुना जा चुका है. योगी देवगन ने बताया कि फिल्म ए साइलेंट एस्केप एक शॉर्ट फिल्म है जो चाइल्ड ट्रैफिकिंग का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाती है.

पढ़ें:Haryana Corona Update: हरियाणा के इस जिले में मिले कोविड के 3 नए केस, एक्टिव केसों की संख्या हुई 12

उन्होंने बताया कि ए साइलेंट एस्केप मूवी में हार्पर व उसके बेटे की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म की कहानी अभिनेत्री हार्पर के आसपास घूमती है जो अपनी शादी टूटने के 15 वर्ष बाद भारत आती हैं. उसने अपने पिता की मर्जी के खिलाफ शादी की थी और इससे पिता व खुद को भी परेशानी में डाल दिया था. हार्पर जब पंजाब आती हैं और अपनी असफल शादी के फैसले पर पश्चाताप करना चाहती हैं तो यहां सब कुछ उल्टा पुल्टा हो जाता है. उसके बेटे को किडनैप कर लिया जाता है और उसका रेप हो जाता है.

पढ़ें:Oscar Awards 2023: हरियाणा के राज्यपाल और CM समेत इन नेताओं ने दी 'नाटू-नाटू' की ऑस्कर जीत पर बधाई

फिल्म की कहानी इसी घटनाक्रम के इर्दगिर्द है, जिसे रोचक तरीके से फिल्माया गया है. सरदारनी प्रीत फिल्म में लीड रोल निभा रही हैं. सरदारनी प्रीत का प्रसिद्ध गीत ढोली टीवी सीरियल में काफी पॉपुलर हुआ है. सरदारनी प्रीत ने बताया कि फिल्म में बच्चों की खरीद-फरोख्त करके फिर उनसे जबरन भीख मंगाने को दिखाया गया है. फिल्म की स्टार कास्ट में चाइल्ड आर्टिस्ट रूडी देवगन, किरन कौर व अरविंद कुमार मुख्य भूमिका में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details