हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि अध्यादेश पर भिड़े किसान संगठन, चढूनी पर कांग्रेस से मिलीभगत के आरोप - किसान यूनियन चढूनी पर आरोप

हरियाणा भवन में मंगलवार को किसान नेता आपस में भिड़ गए. जिसमें दूसरे किसान नेताओं ने भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी पर कांग्रेस के साथ मिलकर राजनीति करने के आरोप लगाए.

farmers union clashes in haryana bhawan delhi
किसान गुटों ने ही भाकयू के नेता चढूनी पर लगाए कांग्रेस के साथ मिलकर राजनीति के आरोप

By

Published : Sep 15, 2020, 5:20 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 6:38 AM IST

दिल्ली/चंडीगढ़:भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी अपने ही फैंके पैंतरे में घिरते नजर आ रहे हैं. पहले कृषि मंत्री ने उन पर कांग्रेस की शह पर आंदोलन करने का आरोप लगाया, लेकिन अब कुछ किसान संगठन भी उनके खिलाफ हो गए हैं. दिल्ली स्थिति हरियाणा भवन में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी और दूसरे किसान नेताओं में किसी बात को लेकर विवाद हो गया है.

भारतीय किसान यूनियन गुट और दूसरे किसान नेता आमने सामने हो गए. जिसमें दूसरे किसान गुटों ने गुरनाम सिंह चढूनी पर कांग्रेस के साथ मिलने के आरोप लगाए. किसान संगठनों का कहना है कि गुरनाम सिंह चढूनी रजिस्टर्ड आढ़ती हैं और कांग्रेस के साथ मिले हुए हैं. उनका कहना है कि चढूनी कांग्रेस के साथ मिलकर किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं.

किसान गुटों ने ही भाकियू नेता चढूनी पर लगाए कांग्रेस के साथ मिलकर राजनीति के आरोप

20 को करेंगे रोड जाम

गौरतलब है कि हरियाणा में इन दिनों कृषि आंदोलन तेजी पर है. किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो 20 सितंबर को प्रदेशभर के किसान रोड जाम करेंगे. अध्यादेशों को रद्द किए जाने के मांग को लेकर एक बार तो किसान सरकार के खिलाफ कुरुक्षेत्र के पीपली में प्रदर्शन कर चुके हैं, जिसमें पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया था.

ये भी पढ़ें:-कृषि मंत्री ने चढूनी को बताया रजिस्टर्ड आढ़ती, कांग्रेस से मिलीभगत के लगाए आरोप

Last Updated : Sep 22, 2020, 6:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details