चंडीगढ़: भारतीय किसान यूनियन की तरफ से देशव्यापी चक्का जाम के तहत प्रदर्शन दोपहर 12 से 3 बजे तक किए जाएंगे. हरियाणा भारतीय किसान यूनियन के अनुसार सभी जिलों में चक्का जाम की योजना है. वहीं सरकार की तरफ से भी चक्का जाम के एलान को लेकर आदेश जारी किए गए हैं. डीजीपी की तरफ से भी पुलिस अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं.
किसानों की रणनीति
भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के अनुसार सभी जिलों में प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं सभी प्रदेश के टोल प्लाजा भी रोके जाएंगे. नेशनल हाईवे पर शाहबाद व जींद में रोकने का फैसला लिया गया है. किसान यूनियन के पदाधिकारियों के अनुसार सभी जिलों में किसान अपने स्तर पर चक्का जाम में भाग लेंगे. दोपहर 12 से 3 बजे तक चक्का जाम की कॉल दी गई है.
ये हैं सरकार के आदेश
किसानों के चक्का जाम को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों, मंडल आयुक्तों और डीजीपी को आदेश जारी किए हैं. किसानों के चक्का जाम के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाने के आदेश दिए हैं. संवेदनशील इलाकों में उचित संख्या में पुलिस बल तैनात करने को कहा गया है. कोविड -19 को लेकर जारी गाइडलाइन को लेकर भी आदेश जारी किए गए हैं. सरकार ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ कन्टेन्ट पर भी नजर रखने को कहा है.
पुलिस ने भी कसी कमर
किसानों के 6 जनवरी के चक्का जाम को लेकर हरियाणा पुलिस ने भी कमर कस ली है. डीजीपी की ओर से सभी जिलों के आला अधिकारियों को 6 फरवरी को कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं.