हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अभी तीन दिन नहीं कम होगी ठिठुरन, 17 दिसंबर के बाद खिलेगी धूप

मौसम विभाग चंडीगढ़ की मानें तो आने वाले तीन दिन तक मौसम खराब रहेगा. शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चंडीगढ़ में बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है.

fall in temperature in chandigarh
अभी तीन दिन नहीं कम होगी ठिठुरन

By

Published : Dec 13, 2019, 9:51 AM IST

चंडीगढ़: गुरुवार को हरियाणा के कई जिलों में मौसम ने करवट ली. हल्की बारिश से ठंड बढ़ गई है. अभी तीन दिन और ठंड कम होने के आसार नहीं है. जिसके चलते बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक घर में दुबक गए हैं. वहीं दूसरी ओर ये बूंदाबांदी किसानों के लिए वरदान साबित होगी.

अगले तीन दिन नहीं कम होगी ठंड
मौसम विभाग चंडीगढ़ की मानें तो आने वाले तीन दिन तक मौसम खराब रहेगा. शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चंडीगढ़ में बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 से 13 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है.

17 दिसंबर को होगा मौसम साफ
मौसम विभाग के मुताबिक 13 दिसंबर को हल्की हवाओं के साथ दिन में दो बार हल्की बारिश होगी. इसी तरह 14 दिसंबर को भी मौसम खराब रहेगा और 15 दिसंबर से सुबह के वक्त धुंध पड़ेगी. ये धुंध शाम के वक्त फिर से चंडीगढ़ की सड़कों पर वाहन चालकों के लिए परेशानी पैदा करेगी. सुबह और शाम में धुंध का सिलसिला 16 दिसंबर तक जारी रहेगा. जिसके बाद 17 दिसंबर को मौसम साफ होगा और धूप निकलेगी.

ये भी पढ़िए:ठंड की आगोश में सिरसा, सुबह से जारी बारिश ने बढ़ाई सर्दी

हल्की बारिश ने बढ़ाई हरियाणा में ठंड
बता दें कि हरियाणा में 12 दिसंबर को मौसम ने अचानक करवट ली थी. सुबह से ही कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हुई. चंडीगढ़, गुरुग्राम और सिरसा में जहां हल्की बारिश हुई तो वहीं दूसरी तरफ यमुनानगर में हल्की बारिश के बाद सड़कों पर धुंध छा गई. जिस वजह से सड़क पर गाड़ियां रेंग रेंग कर चली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details