चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में गतिविधियां तेज हो गई हैं. वहीं, चुनाव से पहले हुड्डा विरोधी माने जाने वाले कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी आज एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता किरण चौधरी तीनों नेता आज एक साथ मंच पर दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें:CM पद की दावेदारी पर बोले भूपेंद्र हुड्डा- जिसको विधायकों का मिलेगा समर्थन, वही बनेगा मुख्यमंत्री
एक मंच पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा विरोधी नेता: इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के कई राजनीतिक मायने भी हैं. यह तीनों नेता, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विरोधी माने जाते हैं. बात किरण चौधरी और कुमारी सैलजा की हो तो ये दोनों नेता खुलकर कई बार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर बयान जारी कर चुके हैं. वहीं, बीते दिनों चंडीगढ़ में हुई नए प्रभारी की मौजूदगी में कांग्रेस की बैठक में भी इन दोनों नेताओं के बयान जिस तरह से आए उसने साफ जाहिर कर दिया था कि हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी जारी है और यह नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहने के लगातार विरोध में खड़े हैं.
हरियाणा की राजनीति में सुरजेवाला सक्रिय: इन सबके बीच इन नेताओं को कर्नाटक के प्रभारी रहे रणदीप सुरजेवाला का भी साथ मिल गया है. हालांकि रणदीप सुरजेवाला ने कभी खुले मन से कोई ऐसा बयान नहीं दिया है, जिससे ऐसा लगे कि वे भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खेमे के धुर विरोधी हैं. लेकिन, यह बात जगजाहिर है कि वह हुड्डा खेमे के खिलाफ अलग से खड़े दिखाई देते हैं. कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को बड़ी जीत दिलाने में रणदीप सुरजेवाला का अहम योगदान माना जाता है. कर्नाटक चुनाव के बाद वे वापस हरियाणा की राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. इसके साथ ही किरण चौधरी और कुमारी सैलजा को अब रणदीप सुरजेवाला का भी खुलकर साथ मिल गया है.
ये भी पढ़ें:आखिर क्यों चौधरी वीरेंद्र सिंह BJP बीजेपी को JJP से गठबंधन तोड़ने की सलाह दे रहे हैं, क्या हैं इसके मायने?
हरियाणा कांग्रेस के सामने कई सवाल: दरअसल, हरियाणा कांग्रेस करीब 10 सालों से अपना संगठन हुड्डा खेमे के दबाव के चलते घोषित नहीं कर पाई है. ऐसे में क्या अब हुड्डा खेमे के खिलाफ लामबंद हुए इन नेताओं के एक मंच पर आने के बाद घोषित हो पाएगी. क्या आने वाले चुनाव में यह सभी नेता यानी हुड्डा गुट और बाकी विरोधी नेता एक साथ मंच पर खड़े होंगे. ऐसे कई सवाल हैं जो अभी भी हरियाणा कांग्रेस के सामने बने हुए हैं.
हरियाणा कांग्रेस में सियासत!: किरण चौधरी कई बार बिना नाम लिए हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साध चुकी हैं. इसी साल 9 अप्रैल को रोहतक में किरण चौधरी ने कहा था कि, कांग्रेस पार्टी किसी की बपौती नहीं है, ऐसे में मुझे दरकिनार करना भारी पड़ सकता है. दरअसल पिछले दिनों हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि जिसे विधायकों का समर्थन मिलेगा वहीं प्रदेश में मुख्यमंत्री बनेगा. संभावना जताई जा रही है कि इसके बाद से ही कांग्रेस पार्टी में सियासत तेज होने लगी है.