हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कारगिल विजयः चंडीगढ़ की इस प्रदर्शनी में लगे हर फोटो में है वीरता की एक कहानी - प्रदर्शनी

कारगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने पर चंडीगढ़ के रहने वाले जगदीश बिष्ट ने प्रदर्शनी लगाई है. इस प्रदर्शनी में कारगिल युद्ध की सारी तस्वीरें हैं.

अमर जवान ज्योति

By

Published : Jul 24, 2019, 11:06 PM IST

चंडीगढ़:भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध की यादें आज भी लोगों के जहन में जिंदा हैं. इस लड़ाई में भारत के कई जवान शहीद हुए लेकिन उनका ये बलिदान जाया नहीं गया, उन्होंने घुसपैठियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और देश से खदेड़ दिया. कारगिल युद्ध को भले ही 20 साल गुजर चुके हों, लेकिन आज भी उस न भूलने वाले युद्ध में शहीद हुए जवानों को पूरा देश याद करता है और इन्हीं यादों को 20 सालों से समेटे हुए हैं चंडीगढ़ के रहने वाले जगदीश बिष्ट.

क्लिक कर देखें वीडियो

कारगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने पर लगाई प्रदर्शनी
युद्ध के दौरान लोग टीवी और अखबारों के जरिए हर वक्त कारगिल के हालातों पर नजरें गड़ाए बैठे रहते थे. उस वक्त जगदीश इस युद्ध से जुड़ी हर याद हर तस्वीर और हर खबर को अपने पास सहेज कर रख रहे थे. उन्होंने कारगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने के मौके पर चंडीगढ़ में एक प्रदर्शनी लगाई है.

प्रदर्शनी में 480 फोटो लगाई गई
इस प्रदर्शनी में जगदीश बिष्ट ने कारगिल युद्ध की तस्वीरों, खबरों और शहीदों की तस्वीरों को दिखाया है. अपने इस कलेक्शन के बारे में बात करते हुए जगदीश बिष्ट ने बताया कि उन्होंने प्रदर्शनी में लगभग 480 फोटो लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details