हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार का यू-टर्न, फाइनल ईयर के छात्रों को देनी होगी परीक्षा - हरियाणा फाइनल ईयर छात्र परीक्षा

हरियाणा में अब यूनिवर्सिटी, कॉलेजों और तकनीकी संस्थाओं में फाइनल ईयर के छात्रों के एग्जाम करवाए जाएंगे. प्रदेश सरकार ने अपना फैसला बदल लिया है. इससे पहले कोरोना के चलते सरकार फाइनल ईयर के एग्जाम को रद्द कर दिया था.

Exams of final year students will be conducted in Haryana
Exams of final year students will be conducted in Haryana

By

Published : Aug 14, 2020, 1:38 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 1:44 PM IST

चंडीगढ़: सरकार ने हरियाणा में फाइनल ईयर की परीक्षा करवाने का फैसला किया है. प्रदेश सरकार ने यू-टर्न लेते हुए प्रदेश के यूनिवर्सिटी, कॉलेजों और तकनीकी संस्थाओं में परीक्षा करवाए जाने का फैसला लिया है. इससे पहले सरकार ने छात्रों की मांग पर परीक्षा को टाल दिया था.

फाइनल ईयर के छात्रों के होंगे एग्जाम

बता दें कि कोरोना के चलते यूनिवर्सिटी, कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों में अब परीक्षा करवाने का फैसला लिया गया है. जिसके तहत अब स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर सभी टर्मिनल सेमेस्टर और अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

हरियाणा में फाइनल ईयर छात्रों के होंगे एग्जाम

सरकार ने फैसला बदला

इस विषय में उत्तर और तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अंकुर गुप्ता ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशों का हवाला देते हुए इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. बता दें विश्वविद्यालयों महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षा से जुड़े संस्थानों में फाइनल सेमेस्टर और इंटरमीडिएट सेमेस्टर की कक्षाओं की परीक्षाएं लेने का फैसला करते हुए सभी विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर में प्रमोट कर दिया था.

ऑनलाइन-ऑफलाइन में असमंजस

लेकिन अब इस आदेश के बाद कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तमाम सुरक्षा इंतजामों के साथ ये परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी. हालांकि, ये साफ नहीं है कि ये परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी या फिर ऑफलाइन करवाई जाएंगी. यूजीसी की गाइडलाइन के मुताबिक सभी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कर सकती हैं. लेकिन उन्हें सुनिश्चित करना होगा कि सभी छात्र ऑनलाइन परीक्षा देने में सक्षम हो.

ये भी पढ़ें- शाहबाद: संतुलन बिगड़ने से पलटा शराब से भरा ट्रक, चालक गंभीर रूप से घायल

पहले परीक्षा रद्द की थी

गौरतलब है कि कोरोना के चलते सरकार ने पहले और दूसरे ईयर के छात्रों की परीक्षाओं की रद्द कर दिया था. इतना ही नहीं बाहरी छात्रों के फाइनल ईयर के छात्रों के पेपर ना करवाने का फैसला लिया गया था. इसके बाद पूरे प्रदेश में फाइनल ईयर के छात्र और छात्र संगठनों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला, जिसे देखते हुए सरकार ने फाइनल ईयर के परीक्षा को भी रद्द कर दिया था. लेकिन, अब सरकार ने अपना फैसला बदल लिया है.

Last Updated : Aug 14, 2020, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details