चंडीगढ़: सरकार ने हरियाणा में फाइनल ईयर की परीक्षा करवाने का फैसला किया है. प्रदेश सरकार ने यू-टर्न लेते हुए प्रदेश के यूनिवर्सिटी, कॉलेजों और तकनीकी संस्थाओं में परीक्षा करवाए जाने का फैसला लिया है. इससे पहले सरकार ने छात्रों की मांग पर परीक्षा को टाल दिया था.
फाइनल ईयर के छात्रों के होंगे एग्जाम
बता दें कि कोरोना के चलते यूनिवर्सिटी, कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों में अब परीक्षा करवाने का फैसला लिया गया है. जिसके तहत अब स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर सभी टर्मिनल सेमेस्टर और अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
सरकार ने फैसला बदला
इस विषय में उत्तर और तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अंकुर गुप्ता ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशों का हवाला देते हुए इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. बता दें विश्वविद्यालयों महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षा से जुड़े संस्थानों में फाइनल सेमेस्टर और इंटरमीडिएट सेमेस्टर की कक्षाओं की परीक्षाएं लेने का फैसला करते हुए सभी विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर में प्रमोट कर दिया था.