चंडीगढ़ःहरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने अपनी पैरोल अवधि चार सप्ताह तक बढ़ाने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दायर की थी. जेबीटी भर्ती मामले में दस साल की सजा काट रहे ओम प्रकाश चौटाला की पत्नी स्नेहलता चौटाला का 11 अगस्त को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था. उनकी पत्नी ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. चौटाला को अंतिम संस्कार के लिए पैरोल मिली थी. ओपी चौटाला ने अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार के बाद की प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए पैरोल बढ़ाने की मांग की है.
हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
गौरतलब है कि गुरुग्राम के अस्पताल में चौटाला की पत्नी स्नेहलता का निधन हो गया था. इसके बाद दिल्ली सरकार ने उनकी पैरोल की अर्जी को मंजूरी दे दी थी. ओपी चौटाला की पैरोल 27 अगस्त को समाप्त हो रही है. दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति रजनीश भटनागर ने दिल्ली सरकार से याचिका पर जवाब मांगा है और मामले की सुनवाई अब 26 अगस्त यानी सोमवार को होगी. ओपी चौटाला द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि उनके पोते की शादी इस साल के अंत में होने की उम्मीद है, इसलिए 40 दिनों की रस्म क्रिया का पालन किया जाना आवश्यक है. इसमें कहा गया है कि चौटाला की दिवंगत पत्नी के अंतिम अरदास कार्यक्रम में हिस्सा लेना आवश्यक है.