चंडीगढ़:चंडीगढ़ में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. कोरोना की वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. चंडीगढ़ में इस साल पहली बार ऐसा हुआ है जब एक ही दिन में 11 मरीजों की मौत हुई हो. इसी के साथ चंडीगढ़ में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 457 हो गया है.
बता दें कि बुधवार को शहर से 772 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि 435 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. चंडीगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6303 हो गई है.