चंडीगढ़ःगर्मी में पारा जैसे चढ़ रहा है, बिजली की खपत भी बढ़ रही है. ऐसे में बिजली चोरी को लेकर बिजली विभाग भी सख्त हो गया है और इसके लिए कड़े कदम उठाए जा रहे है.
इसी के तहत उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के ऑपरेशन और विजिलेंस विंग ने गुरुवार को लगभग 3000 सरकारी आवासीय परिसरों और 200 से ज्यादा निजी परिसरों में छापेमारी की. जहां 55 लाख रुपए से ज्यादा की बिजली चोरी पकड़ी गई और 98 मीटरों को संदेह के आधार पर पैक किया गया है.
बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि दोषी उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. जुर्माना न जमा करवाने वाले दोषियों पर एफ.आई.आर. दर्ज करवा, उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा.
वहीं बिजली विभाग ने बिजली चोरी में शामिल सरकारी कर्मचारियों पर जुर्माना तो लगाया ही है, साथ ही संबंधित विभाग को विभागीय कार्रवाई करने के लिए भी जानकारी दी जा रही है.
किस सर्कल में कितने उपभोक्ताओं पर कार्रवाई ?
- अंबाला सर्कल में 7 सरकारी कर्मचारियों पर 2.56 लाख रुपए और 14 निजी उपभोक्ताओं पर 6.17 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया
- यमुनानगर सर्कल में 10 कर्मचारियों पर 3.02 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया
- पानीपत सर्कल में 2 कर्मचारियों पर 55 हजार और 21 निजी उपभोक्ताओं पर 4.75 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया
- सोनीपत सर्कल में 21 निजी उपभोक्ताओं पर 5.73 लाख रुपए का जुर्माना
- रोहतक सर्कल में 2 कर्मचारियों पर 1.75 लाख रुपए और 23 निजी उपभोक्ताओं पर 4.74 लाख रुपए का जुर्माना
- कुरुक्षेत्र सर्कल में 3 कर्मचारियों पर 27 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया
- कैथल सर्कल में 1 कर्मचारी पर 12 हजार रुपए और 4 निजी उपभोक्ताओं पर 69 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया
- झज्जर सर्कल में 2 कर्मचारियों पर 85 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया
- दक्षिण हरियाणा क्षेत्र में 70 सरकारी कर्मचारियों पर लगभग 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया
बिजली चोरी से उपभोक्ताओं को नुकसान