हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

55 लाख रुपए से ज्यादा की बिजली चोरी पकड़ी गई, सरकारी कर्मचारियों पर होगी विभागीय कार्रवाई ! - BIJILI CHORI

बिजली विभाग ने बिजली चोरी में शामिल सरकारी कर्मचारियों पर जुर्माना तो लगाया ही है, साथ ही संबंधित विभाग को विभागीय कार्रवाई करने के लिए भी जानकारी दी जा रही है.

5500000 रुपए से ज्यादा की बिजली चोरी पकड़ी गई

By

Published : Jun 9, 2019, 11:55 AM IST

Updated : Jun 9, 2019, 12:25 PM IST

चंडीगढ़ःगर्मी में पारा जैसे चढ़ रहा है, बिजली की खपत भी बढ़ रही है. ऐसे में बिजली चोरी को लेकर बिजली विभाग भी सख्त हो गया है और इसके लिए कड़े कदम उठाए जा रहे है.

इसी के तहत उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के ऑपरेशन और विजिलेंस विंग ने गुरुवार को लगभग 3000 सरकारी आवासीय परिसरों और 200 से ज्यादा निजी परिसरों में छापेमारी की. जहां 55 लाख रुपए से ज्यादा की बिजली चोरी पकड़ी गई और 98 मीटरों को संदेह के आधार पर पैक किया गया है.

बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि दोषी उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. जुर्माना न जमा करवाने वाले दोषियों पर एफ.आई.आर. दर्ज करवा, उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा.

वहीं बिजली विभाग ने बिजली चोरी में शामिल सरकारी कर्मचारियों पर जुर्माना तो लगाया ही है, साथ ही संबंधित विभाग को विभागीय कार्रवाई करने के लिए भी जानकारी दी जा रही है.

किस सर्कल में कितने उपभोक्ताओं पर कार्रवाई ?

  • अंबाला सर्कल में 7 सरकारी कर्मचारियों पर 2.56 लाख रुपए और 14 निजी उपभोक्ताओं पर 6.17 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया
  • यमुनानगर सर्कल में 10 कर्मचारियों पर 3.02 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया
  • पानीपत सर्कल में 2 कर्मचारियों पर 55 हजार और 21 निजी उपभोक्ताओं पर 4.75 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया
  • सोनीपत सर्कल में 21 निजी उपभोक्ताओं पर 5.73 लाख रुपए का जुर्माना
  • रोहतक सर्कल में 2 कर्मचारियों पर 1.75 लाख रुपए और 23 निजी उपभोक्ताओं पर 4.74 लाख रुपए का जुर्माना
  • कुरुक्षेत्र सर्कल में 3 कर्मचारियों पर 27 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया
  • कैथल सर्कल में 1 कर्मचारी पर 12 हजार रुपए और 4 निजी उपभोक्ताओं पर 69 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया
  • झज्जर सर्कल में 2 कर्मचारियों पर 85 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया
  • दक्षिण हरियाणा क्षेत्र में 70 सरकारी कर्मचारियों पर लगभग 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया

बिजली चोरी से उपभोक्ताओं को नुकसान

बिजली विभाग का कहना है कि चोरी करने वाले ज्यादातर उपभोक्ता बिजली का दुरुपयोग करते हैं. जिससे कि लोड में लगातार उतार-चढ़ाव के चलते फ्यूज उड़ना और ट्रांसफार्मर खराब होने जैसी समस्याएं सामने आती हैं, जिसका खामियाजा ईमानदार उपभोक्ताओं को भरना पड़ता है. बिजली चोरी पर नकेल कसने से न केवल विभाग को लाईन लॉस कम करने में मदद मिलेगी बल्कि निगम के ईमानदार उपभोक्ताओं को सुचारु रुप से अच्छी गुणवत्ता के साथ बिजली उपलब्ध होगी.

बिजली चोरी के बारे में बताएं, ईनाम पाएं

बिजली निगम ने बिजली चोरी रोकने में प्रदेश के लोगों से मदद देने की अपील की है. बिजली निगम ने कहा है कि लोग अपने आस-पास होने वाली बिजली चोरी की जानकारी निगम को दें और इसके एवज में पुरस्कार पाएं.

बिजली निगमों के सभी उपमंडल कार्यलयों की ओर से जारी किए गए नंबरों पर फोन या वॉट्सएप के माध्यम से बिजली चोरी के बारे में जानकारी दी जा सकती है.

इसके अलावा सभी एक्स.ई.एन. (कार्यकारी अभियंता), एस.ई.(अधीक्षक अभियंता), चीफ इंजीनीयर (मुख्य अभियंता) अथवा मुख्यालय पर तैनात सीनियर अधिकारियों से वॉट्सएप से संपर्क करके भी बिजली चोरी के बारे में जानकारी दी जा सकती है. जिस पर अधिकारियों की ओर से तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी.

इसके साथ ही विभाग की ओर से जारी किए टॉल फ्री नंबर 18001801011 पर कार्य दिवस में सुबह 9 से शाम को 9 बजे तक संपर्क किया जा सकता है.

बिजली चोरी के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान को गुप्त रखा जाएगा और विभाग की ओर से उन्हें ईनाम के तौर पर नकद राशि दिए जाने का प्रावधान है.

Last Updated : Jun 9, 2019, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details