हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली में निर्वाचन आयोग की अहम बैठक, महाराष्ट्र और हरियाणा की प्रशासनिक तैयारियों पर हुई चर्चा - चुनाव आयोग बैठक हरियाणा

हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम दौर की समीक्षा हुई. बता दें कि उप चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम ने हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ बुधवार को बैठक की थी.

Election Commission of india

By

Published : Sep 12, 2019, 10:04 AM IST

Updated : Sep 12, 2019, 7:41 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़:भारतीय निर्वाचन आयोग ने तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की. बता दें कि हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में एक साथ विधानसभा चुनाव होना है. जिसे लेकर दिल्ली में भारतीय निर्वाचन आयोग ने बैठक की. बैठक में भारतीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव आयोग की टीम की रिपोर्ट पर की चर्चा पर चर्चा की. साथ ही आयोग ने प्रशासनिक तैयारियों पर भी चर्चा की.

चुनाव की तारीखों का एलान जल्द
कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव आयोग महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अगले कुछ दिनों में हो सकता है. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक दो से तीन दिनों में तारीखों की घोषणा हो सकती है.

तीन राज्यों में होना है चुनाव
तीन राज्य महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में विधानसभा चुनाव साल के होने हैं. हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावों की अधिसूचना पहले आ जाएगी. वहीं झारखंड में विधानसभा के चुनाव बाद में होंगे और यहां पर कई चरणों में मतदान हो सकता है.

बैठकों का दौर जारी
हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव के लिए दिल्ली में अंतिम दौर की समीक्षा की गई. उप चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम ने हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ बुधवार को बैठक की थी. चुनाव आयोग ने सुरक्षा बलों के आकलन और अर्धसैनिक बलों की तैनाती पर राज्य और केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकें की हैं.

ये भी पढ़ें-सीएम मनोहर लाल की संघ के नेताओं के साथ बैठक, टिकटों पर मंथन

चुनाव आयोग की टीम हाल ही में महाराष्ट्र भी गई थी. चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने करीब 10 दिन पहले हरियाणा का दौरा किया था. चुनाव आयोग ने जुलाई में दोनों राज्यों के मुख्य सचिवों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे. आयोग दोनों राज्यों के लिए अधिकारियों की सूची को अंतिम रूप दे रही है.

Last Updated : Sep 12, 2019, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details