नई दिल्ली/चंडीगढ़:भारतीय निर्वाचन आयोग ने तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की. बता दें कि हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में एक साथ विधानसभा चुनाव होना है. जिसे लेकर दिल्ली में भारतीय निर्वाचन आयोग ने बैठक की. बैठक में भारतीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव आयोग की टीम की रिपोर्ट पर की चर्चा पर चर्चा की. साथ ही आयोग ने प्रशासनिक तैयारियों पर भी चर्चा की.
चुनाव की तारीखों का एलान जल्द
कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव आयोग महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अगले कुछ दिनों में हो सकता है. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक दो से तीन दिनों में तारीखों की घोषणा हो सकती है.
तीन राज्यों में होना है चुनाव
तीन राज्य महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में विधानसभा चुनाव साल के होने हैं. हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावों की अधिसूचना पहले आ जाएगी. वहीं झारखंड में विधानसभा के चुनाव बाद में होंगे और यहां पर कई चरणों में मतदान हो सकता है.