हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने आंगनवाड़ी वर्कर्स और आशा वर्कर्स से मांगी मदद - haryana assembly election 2019

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने मतदाताओं को वोट करने के प्रति जागरुक करने के लिए सभी विभाग को मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए. आंगनवाड़ी वर्कर्स और आशा वर्कर्स से भी महिलाओं को जागरूक करने का सहयोग मांगा गया है.

मतदाता शिक्षा और भागीदारी कोर कमेटी की बैठक

By

Published : Sep 26, 2019, 3:16 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बुधवार को राज्य स्तरीय व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और भागीदारी कोर कमेटी की बैठक ली. जहां उन्होंने आगंनवाड़ी वर्कर्स और आशा वर्कर्स का सहयोग लेकर ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को मतदान करने के लिए जागरुक करने की बात कही.

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा में मतदाताओं को वोट करने के प्रति जागरुक करने के लिए सभी विभाग संयुक्त रुप से मिलकर कार्य करें. ताकि आमजन विधानसभा चुनाव 2019 में बढ़चढ़ कर भाग लें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं.

चुनाव आयोग की अपील,देखें वीडियो

'मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करे'

उन्होंने उच्चतर शिक्षा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कॉलेजों में मतदान के महत्व को समझाने और मतदान करने के प्रति जागरुक करने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएं. उन्होंने कहा कि कॉलेजों में बने इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब को भी जागरुकता कार्यक्रमों में शामिल करें.

बैठक में बताया गया कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने आरोही स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया चल रही है. जिसमें लगभग 40 हजार आवेदकों ने आवेदन किया है. उनके हॉल टिकट पर ‘‘हरियाणा का महोत्सव विधानसभा चुनाव 2019 में 21 अक्टूबर को मतदान करके लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें‘‘ का संदेश लिखा गया है.

'मतदान के दिन बंद हो फैक्ट्रियां और कारखाने'

बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि लोकतंत्र की मजबूती में मतदाता और मतदान के महत्व के संदेश हरियाणा परिवहन की बसों,और अन्य निर्धारित सार्वजनिक स्थलों पर तुरंत प्रदर्शित किये जाएं. बस स्टैंड पर लगी स्क्रीनो पर वीडियो चलाकर मतदान करने का संदेश और मतदान की तारीख बार-बार दिखाई जाए.

उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए भी जागरुकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करें कि मतदान के दिन सभी फैक्ट्रियां और कारखाने बंद हो ताकि श्रमिक मतदान करने के लिए जा सके.
ये भी पढ़े- विधानसभा चुनाव 2019: छात्रों ने नाटक के माध्यम से बताया वोट का महत्व

ABOUT THE AUTHOR

...view details