चंडीगढ़/दिल्ली: दिल्ली में आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से ईडी की टीम ने पूछताछ की. हुड्डा से ये पूछताछ ईडी के दिल्ली स्थित ऑफिस में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई. हुड्डा से ईडी ने सुबह 11.30 से शाम 7 बजे तक पूछताछ की है. वहीं आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि ईडी दरअसल बीजेपी की एजेंट है इसलिए विपक्ष के नेताओं के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जा रही है.
क्या है आरोप: दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक उनसे गुड़गांव के नजदीक मानेसर में प्राइवेट बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के आरोप में पूछताछ की जा रही है. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर मुख्यमंत्री रहते हुए मानेसर में प्राइवेट बिल्डरों को फायदा पहुंचाने का आरोप है. हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान करीब 900 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर के उसे बहुत कम कीमत पर बिल्डरों को बेचने का उन पर आरोप है. हालांकि अभी तक ईडी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
ईडी की जांच: इस मामले में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा समेत 34 लोगों को आरोपी बनाया गया है. ईडी ने अपनी जांच गुरुग्राम पुलिस और फिर सीबीआई की दर्ज एफ.आई.आर के बाद शुरू की थी. CBI ने इसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत 34 लोगों को आरोपी बनाया था, जिसके बाद ED ने इसमें मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. इस मामले में अब तक 108.79 करोड़ की प्रॉपर्टी भी अटैच की जा चुकी है.
ईडी को बताया बीजेपी का एजेंट :इस बीच आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने कहा है कि बीजेपी को इंडिया गठबंधन के हाथों अपनी हार स्पष्ट नजर आ रही है. इसलिए विपक्ष के नेताओं के खिलाफ इस तरह का एक्शन लिया जा रहा है. उन्होंने बीजेपी पर एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी को पता है कि अगर हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो बीजेपी कहीं नहीं ठहरती है. इसलिए दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को बार-बार नोटिस दिए जा रहे हैं, ताकि वे लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार ना कर सके. हरियाणा में भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. अगर वाकई ऐसा कोई मामला है तो पिछले साढ़े 9 साल से बीजेपी और ईडी क्या कर रही थी. क्या इस तरह की कार्रवाई के लिए चुनाव का इंतजार किया जा रहा था ? ऐसा लगता है कि ईडी बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम कर रही है.
अनुराग ढांडा ने ED को बताया BJP का एजेंट
'पूछताछ कोई गलत बात नहीं' :वहीं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से ईडी की पूछताछ के सवाल पर किसान कल्याण प्राधिकरण के चेयरमैन सुभाष बराला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पूछताछ कोई ग़लत बात है. पूछताछ में क्या आता है, ये आगे की बातें हैं.
'पूछताछ कोई गलत बात नहीं'
ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का एलान, चंडीगढ़ में सीएम आवास के बाहर वस्त्रों का करेंगे त्याग, अपने विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी का आरोप
ये भी पढे़ं: कांग्रेस संदेश यात्रा Vs हर घर कांग्रेस अभियान! लोकसभा चुनाव के लिए क्या है कांग्रेस की सबसे बड़ी चुनौती?