हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को कॉलेज एडमिशन में 10 प्रतिशत आरक्षण, जानिए कैसे मिलेगा फायदा - हरियाणा शिक्षा विभाग

हरियाणा शिक्षा विभाग (Haryana Education Department) ने स्नातक कक्षाओं के प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन एडमिशन के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाने का फैसला किया है, साथ में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को दाखिले में 10 प्रतिशत आरक्षण कोटा देने का फैसला किया है.

10 Percent Reservation On Economic Basis
10 Percent Reservation On Economic Basis

By

Published : Aug 26, 2021, 6:00 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के कॉलेजों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को एडमिशन में 10 प्रतिशत आरक्षण (10 Percent Reservation On Economic Basis) का कोटा दिया जाएगा. उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी, निजी और एडिड कॉलेज के प्राचार्यों को इस बारे में दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इन कॉलेजों में विद्यार्थियों के एडमिशन के दौरान स्टेट-कोटा और सेंट्रल-कोटा दोनों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.

हरियाणा शिक्षा विभाग ने स्नातक कक्षाओं के प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन एडमिशन के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाने का फैसला किया है. स्नातक कक्षाओं के प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन एडमिशन की अंतिम तिथि 2 सितंबर 2021 तक होगी. एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुछ कॉलेज के प्राचार्यों और विद्यार्थियों ने स्नातक कक्षाओं के प्रथम वर्ष में एडमिशन हेतु अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की थी. इस मामले में उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्वीकृति दे दी है.

उन्होंने बताया कि नए शेड्यूल के अनुसार अब विद्यार्थी ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर 2 सितंबर तक अपना आवेदन तथा रजिस्टे्रशन कर सकते हैं. उन्होंने आगे बताया कि 4 सितंबर तक ऑनलाइन डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करके 8 सितंबर को पहली मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने एडमिशन की अंतिम तारीख बढ़ाई, यहां लीजिए पूरी जानकारी

एडमिशन पाने वाले विद्यार्थियों को 9 सितंबर से 13 सितंबर तक फीस जमा करवानी होगी. इसके बाद, 15 सितंबर को दूसरी मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी. जिसके लिए 16 सितंबर से 18 सितंबर तक फीस जमा करवाई जा सकती है. अगर फिर भी कुछ सीटें खाली रह जाती हैं तो ओपन काऊंसलिंग के लिए 21 सितंबर 2021 को पुन: ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल खोला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details