चंडीगढ़: हरियाणा के कॉलेजों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को एडमिशन में 10 प्रतिशत आरक्षण (10 Percent Reservation On Economic Basis) का कोटा दिया जाएगा. उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी, निजी और एडिड कॉलेज के प्राचार्यों को इस बारे में दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इन कॉलेजों में विद्यार्थियों के एडमिशन के दौरान स्टेट-कोटा और सेंट्रल-कोटा दोनों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.
हरियाणा शिक्षा विभाग ने स्नातक कक्षाओं के प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन एडमिशन के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाने का फैसला किया है. स्नातक कक्षाओं के प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन एडमिशन की अंतिम तिथि 2 सितंबर 2021 तक होगी. एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुछ कॉलेज के प्राचार्यों और विद्यार्थियों ने स्नातक कक्षाओं के प्रथम वर्ष में एडमिशन हेतु अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की थी. इस मामले में उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्वीकृति दे दी है.