चंडीगढ़: केंद्र और राज्य सरकारों ने लॉकडाउन के चौथे चरण में व्यापार और उद्योग जगत को राहत दी है. नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर अब अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद जारी है. कुछ वर्ग ऐसे भी हैं जिनका काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है.
लॉकडाउन की वजह से चंडीगढ़ में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने वाले लोग बड़ी मुश्किल से जीवन यापन करने को मजबूर हैं. ईटीवी भारत हरियाणा के साथ बातचीत में फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर ने बताया कि उनकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया शादी और दूसरे कार्यक्रम होते हैं.
लॉकडाउन की वजह से अब ना शादियां हो रही हैं और ना ही कोई कार्यक्रम. जिसकी वजह से उन्हें घर चलाने के लिए काफी परेशानी हो रही हैं. फोटोग्राफर्स ने बताया कि लॉकडाउन से पहले जिन लोगों से उन्होंने एडवांस लिया था वो भी उन्हें लौटाना पड़ा, क्योंकि सभी कार्यक्रम स्थगित हो गए. केंद्र सरकार के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर ने कहा कि सरकार कि योजनाओं का फायदा सिर्फ गरीब लोगों को मिलता है. मध्यम वर्ग हमेशा पिसता ही है.