चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने ई चालान को लेकर नोटिफिकेशन जारी की है. ताजा जारी आदेशों में कहा गया है कि वीरवार से ई चालान की कॉपी वाहन मालिकों के घर भेजने की सुविधा बंद कर दी गई है. ऐसे में ई चालान सिर्फ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए ही भेजा जाएगा. वाहन मालिकों को चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर जाकर नंबर अपडेट करने की अपील की गई है. चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी की है.
पुलिस द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे सीसीटीवी कैमरा, स्पीड रडार गन, हैंडीकैम उपकरण या सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर जारी किए गए चालान के संबंध में सूचना केवल यातायात उल्लंघन करने वाले वाहन के मालिक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस माध्यम से भेजी जाएगी. अब चालान की कॉपी पहले की तरह वाहन मालिकों के घर पर नहीं जाएगी.