चंडीगढ़:हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (anil vij) की रविवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई (chandigarh PGI) में भर्ती किया गया. वहीं उनकी तबीयत खराब होने का समाचार मिलने के बाद सोमवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala) भी चंडीगढ़ पीजीआई पहुंचे. उपमुख्यमंत्री ने पीजीआई में गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उन्हें अतिशीघ्र स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं दी.
इस दौरान राज्यमंत्री अनूप धानक, जेजेपी विधायक रामकरण काला व जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली भी गृहमंत्री से मिले. रविवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी चंडीगढ़ पीजीआई पहुंचकर गृहमंत्री विज से मुलाकात की थी और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी. बता दें कि, बीते शुक्रवार को अचानक गृहमंत्री अनिल विज की तबीयत बिगड़ गई थी तब उन्हें अंबाला में उनके घर पर ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, इस कारण उनका ऑक्सीजन लेवल भी कम हो गया था. तबीयत खराब होने से अनिल विज हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे.
ये भी पढ़ें-सिंगर B Praak के साथ केसरिया गाने पर झूमकर नाचे हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज, देखें वीडियो