दिल्ली/चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने पलवल से सोनीपत को जोड़ने वाले हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना को अपनी मंजूरी दे दी है. ये रेल कॉरिडोर पलवल, सोहना, मानेसर, खरखौदा होता हुआ सोनीपत जाएगा. इस रेल कॉरिडोर परियोजना पर सरकार की ओर से 5617 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर केंद्र का धन्यवाद किया है.
इस रेल कॉरिडोर की लंबाई 121.7 किलोमीटर है, जिसे 5 साल में पूरा करने का प्रस्ताव है. इस रेल कॉरिडोर से एनसीआर के क्षेत्र में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब विकसित होगा. सरकार ने रेल कॉरिडोर को लेकर पहले से ही तैयारियों शुर कर दी हैं. कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ रेल कॉरिडोर के लिए भी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है.