चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी मिलकर स्थाई सरकार बनाएगी. दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम का पद मिल सकता है. जैसी ही इसकी जानकारी जननायक जनता पार्टी के समर्थकों को लगी तो उनकी मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आने लगी. ट्वीटर पर दुष्यंत चौटाला को ट्रोल किया जाने लगा.
एक यूजर ने ट्वीट किया जिसमें अभय चौटाला ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उपमुख्यमंत्री तो तुझे मैं भी बना देता. पड़ोसी को काका कहने की क्या जरूरत थी.
एक यूजर ने बाहूबली का पोस्टर ट्वीट किया. जिसमें कटप्पा बाहुबली को मारता दिखाई दे रहा है. इसमें दुष्यंत को किस तरीके ट्रोल किया गया आप भी देखें.
एक यूजर ने लिखा कि लोगों ने आपको बीजेपी के खिलाफ मेंडेट दिया है और अब आपने उन्हीं के साथ गठबंधन करके अपने समर्थकों का अपमान किया है.
एक यूजर ने लिखा जो चौटाला ने किया है उसे अंग्रेजी में सुसाईड, जापानी में हाराकिरी और हिंदी में आत्महत्या कहते हैं.
एक यूजर ने कहा कि अगली बार सोचना पड़ेगा, कि वोट देने जाना चाहिए या नहीं.