हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BJP-JJP गठबंधन के बाद सोशल मीडिया पर आया उबाल, यूजर्स ने इस तरह किया ट्रोल - हरियाणा में गठबंधन की सरकार

ट्विटर पर लोगों ने दुष्यंत चौटाला को जमकर ट्रोल किया. जानें लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा कैसे जाहिर किया.

Dushyant Chautala trolled on Twitter

By

Published : Oct 25, 2019, 11:37 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 4:44 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी मिलकर स्थाई सरकार बनाएगी. दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम का पद मिल सकता है. जैसी ही इसकी जानकारी जननायक जनता पार्टी के समर्थकों को लगी तो उनकी मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आने लगी. ट्वीटर पर दुष्यंत चौटाला को ट्रोल किया जाने लगा.

एक यूजर ने ट्वीट किया जिसमें अभय चौटाला ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उपमुख्यमंत्री तो तुझे मैं भी बना देता. पड़ोसी को काका कहने की क्या जरूरत थी.

एक यूजर ने बाहूबली का पोस्टर ट्वीट किया. जिसमें कटप्पा बाहुबली को मारता दिखाई दे रहा है. इसमें दुष्यंत को किस तरीके ट्रोल किया गया आप भी देखें.

एक यूजर ने लिखा कि लोगों ने आपको बीजेपी के खिलाफ मेंडेट दिया है और अब आपने उन्हीं के साथ गठबंधन करके अपने समर्थकों का अपमान किया है.

एक यूजर ने लिखा जो चौटाला ने किया है उसे अंग्रेजी में सुसाईड, जापानी में हाराकिरी और हिंदी में आत्महत्या कहते हैं.

एक यूजर ने कहा कि अगली बार सोचना पड़ेगा, कि वोट देने जाना चाहिए या नहीं.

एक यूजर ने लिखा कि हरियाणा के लाखों लोगों के विश्वास को अमित शाह ने ही खरीद लिया

एक यूजर ने अपना गुस्सा कुछ इस तरह जाहिर किया

एक यूजर ने लिखा कि अगर बीजेपी से गठबंधन करके उनके पास तिहाड़ से पिता अजय चौटाला के लिए बेहतर मौका होगा.

एक यूजर ने लिखा कि दुष्यंत ने अपनी कब्र खुद खोद ली

ये वही दुष्यंत है जिसके दादा देवीलाल ने प्रधानमंत्री पद तक छोड़ा था, पर पोता इतना लालची निकला कि एक मामूली उप मुख्यमंत्री पद के लालच में आ गया और भाजपा के गोद में जा बैठा.

एक यूजर ने लिखा कि तूने बढ़िया काम किया. वोट सकेर के भाजपा को दे दी. सारी ईमानदारी का टोकरा हमने ही ले रखा है.

एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोग इस देश को खोखला करने में साथ दे सकते हैं निर्माण में नहीं.

Last Updated : Oct 26, 2019, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details