चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को कहा कि पिछले ढाई साल से प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार मजबूती के साथ सफलतापूर्वक चल रही है. उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी ढाई साल इसी तरह गठबंधन सरकार चलेगी और आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव भी मिलकर लड़ा जाएगा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब गठबंधन सरकार बनी थी तो लोग कभी एक माह, कभी दो माह, कभी छह माह में सरकार गिरने की बात करते थे.
डिप्टी सीएम ने हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर कहा कि चुनाव को लेकर सभी दलों की तैयारियां चल रही हैं. उन्होंने कहा कि नगर निकाय का पिछला चुनाव बीजेपी-जेजेपी गठबंधन ने मिलकर लड़ा था और अब चुनाव घोषित होने पर कैसे चुनाव लड़ा जाए, इस पर दोनों संगठन मिलकर निर्णय लेंगे. ये दोनों दलों का आंतरिक मामला है. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर निरंतर चर्चाएं जारी हैं और दोनों संगठनों का जो फैसला होगा, उसके अनुसार नगर निकाय और पंचायती राज चुनाव (panchayat election in haryana) लड़ा जाएगा.
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने पेट्रोल-डीजल और बढ़ती महंगाई को लेकर कहा था कि बीजेपी सरकार ने घर-घर महंगाई पहुंचा दी. इसपर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (dushyant chautala on randeep surjewala) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सुरजेवाला अगर असलियत में पेट्रोल-डीजल के दाम कम करवाना चाहते हैं तो वो पहले कांग्रेस शासित राज्यों में टैक्स कम करवाएं. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पहले ही पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर दिए थे.