चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इसी बीच उचाना हलके (जींद) के डूमरखा कलां गांव से मतदान के दौरान झड़प और बोगस वोट डालने का मामला सामने आया है. दरअसल मामला दुष्यंत चौटाला से जुड़ा हुआ है.
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि डूमरखा कलां गांव के बूथ पर बोगस वोट डाले जा रहे थे. जब उन्हें इस बात का पता चला तो उन्होंने इस बात की शिकायत चुनाव अधिकारियों से की. दुष्यंत ने बताया कि एक एजेंट है सोहन और कुछ अज्ञात लोगों ने उनके ऊपर गिलास से हमला करने की कोशिश की.
'डूमरखा गांव में हो रही है बोगस वोटिंग, मुझ पर भी किया गया हमला' ये भी पढ़ें- चरखी दादरी: गांव दातोली के ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार, खाली पड़े हैं बूथ
दुष्यंत चौटासा ने बताया कि उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत एसपी से की, लेकिन इस पूरे मामले में डीएसपी चंद्रपाल भी शामिल है. तो उन्होंने इस बात की शिकायत चुनाव आयोग और डीजी को शिकायत दी है कि डीएसपी चंद्रपाल और एजेंट सोहन के खिलाफ कार्रवाई की जाए. साथ ही दुष्यंत चौटाला ने चुनाव आयोग से मांग की है कि बूथ-49 पर दोबारा मतदान होना चाहिए. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर इस तरह की फर्जी वोटिंग जारी है, तो ये साफ दिखाता है कि लोग डरे हुए हैं.