हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टूट गया जेजेपी और आप का 'बंधन' ! दुष्यंत बोले- 90 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार - दिग्विजय चौटाला

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी के संगठन ने गठबंधन नहीं करने का निर्णय लिया है तो जेजेपी 90 विधानसभा सीटों पर तैयारी कर रही है. दुष्यंत का कहना है कि आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी ने गठबंधन ना करने का ऐलान कर खुद लकीर खींची है. उन्होंने कहा कोई भी सामने चुनाव लड़े सबका स्वागत है.

टूट गया जेजेपी और आप का 'बंधन'! दुष्यंत बोले- 90 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार

By

Published : Jul 12, 2019, 9:25 PM IST

दिल्ली: जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने पहली बार 'आप' के साथ गठबंधन तोड़ने के संकेत दिए हैं. दुष्यंत चौटाला का कहना है कि वो हरियाणा विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 90 सीटों पर अकेले उतरने को तैयार हैं. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी ने गठबंधन ना करने का ऐलान कर खुद लकीर खींची है,कोई भी सामने चुनाव लड़े सबका स्वागत है.

देखिए वीडियो

आप पहले ही गठबंधन तोड़ने का दे चुकी है संकेत

आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ गठबंधन करने से इनकार किया है. आप पार्टी के नेता गोपाल राय ने बुधवार को यह जानकारी दी. गोपाल राय ने बताया कि राज्य इकाई को राज्य में एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है.

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि लोकसभा चुनावों के बाद हमने राजनीतिक स्थिति का विश्लेषण किया और किसी भी राज्य में बिना किसी गठबंधन के आगामी चुनाव लड़ने का फैसला किया.

लोकसभा चुनाव में साथ लड़े थे जेजेपी और आप

लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और जेजेपी ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. 'आप' ने चार सीटों पर जबकि जेजेपी ने छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि भाजपा ने राज्य की सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पौत्र दुष्यंत चौटाला ने पिछले साल जेजेपी का गठन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details