दिल्ली: जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने पहली बार 'आप' के साथ गठबंधन तोड़ने के संकेत दिए हैं. दुष्यंत चौटाला का कहना है कि वो हरियाणा विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 90 सीटों पर अकेले उतरने को तैयार हैं. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी ने गठबंधन ना करने का ऐलान कर खुद लकीर खींची है,कोई भी सामने चुनाव लड़े सबका स्वागत है.
आप पहले ही गठबंधन तोड़ने का दे चुकी है संकेत
आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ गठबंधन करने से इनकार किया है. आप पार्टी के नेता गोपाल राय ने बुधवार को यह जानकारी दी. गोपाल राय ने बताया कि राज्य इकाई को राज्य में एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है.