चंडीगढ़:हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सीधे संकेत दिए हैं कि आगामी वित्त वर्ष में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. इसी के साथ दुष्यंत चौटाला ने ऐलनाबाद और कालका सीट पर उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केवल ऐलनाबाद ही नहीं बल्कि कालका से भी लड़ने को तैयार हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि दोनों पार्टियों इसपर विचार विमर्श करेंगी.
'औद्योगिक एसोसिएशन से मांगे जाएंगे सुझाव'
दुष्यंत ने कहा कि युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण को राज्यपाल की मंजूरी मिली है. इसको लेकर रूल फ्रेम करने के लिए पहली बैठक सोमवार को होगी. अप्रैल में रोजगार ड्राइव शुरू किया जाएगा. दुष्यंत चौटाला ने इसको लेकर उद्योगपतियों की तरफ से आ रही आपत्तियों पर कहा कि जल्द प्रदेश के सभी औद्योगिक एसोसिएशन और देश के सभी पीएचडी चैम्बर को पत्र भेजे जाएंगे और सुझाव लिए जाएंगे. दुष्यंत ने कहा कि महाराष्ट्र में ऐसा ही कानून 80 फीसदी मराठी लोगों के लिए बनाया था. दुष्यंत ने कहा कि 8 राज्यों में ऐसा कानून बना हुआ है.
'सरकार ने किया मनरेगा टारगेट को अचीव'
वहीं आबकारी विभाग को लेकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि मनरेगा में 200 करोड़ का जो टारगेट दिया था उसको अचीव करने का काम करेंगे. 170.48 लाख मैनडेज हमने मनरेगा के लिए यूटिलाइज किए. पिछले साल से लगभग ढाई गुना ज्यादा यूटिलाइजेशन की है.
ये भी पढे़ं-इन दो सीटों पर उपचुनाव के लिए सरकार ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
पिछले वित्त वर्ष में डाटा के अनुसार इस साल के थर्ड क्वार्टर तक 97 प्रतिशत अचीव कर चुके हैं. कोविड सेस 140 करोड़ अतरिक्त आया है. 977.94 करोड़ एडिशनल रेवेन्यू इस वर्ष में आया है. दुष्यंत ने कहा बीते वर्ष 6361 करोड़ का रेवेन्यू आया था. 6214 करोड़ आज तक आ चुका है, जबकि एक्साइज ईयर 19 मई में खत्म होगा.