दिल्ली/चंडीगढ़: लोकसभा चुनावों को लेकर जेजेपी की तैयारियां जोरों पर हैं. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला दिल्ली प्रदेश की बैठक में पहुंचे. बैठक में कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान दुष्यंत ने विपक्ष पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा.
गठबंधन नहीं बीजेपी में विलय करने जा रही है इनेलो- दुष्यंत चौटाला - jjp
जेजेपी दिल्ली प्रदेश की बैठक में दुष्यंत चौटाला पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी 16 तारीख को लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर देगी.
सांसद दुष्यंत चौटाला
दुष्यंत ने चाचा अभय चौटाला की सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ मुलाकात पर कहा कि इनेलो से हमारा कोई लेना देना नहीं है. इनेलो गठबंधन नहीं विलय की ओर जा रही है.
बीजेपी के घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने पिछली बार की तरह जुमला पत्र निकाला है. किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था. सरकार ने रोजगार देने का वायदा भी किया था लेकिन कुछ नहीं किया.