चंडीगढ़: सांसद दुष्यंत चौटाला ने आज अपने चाचा अभय चौटाला को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनके चाचा भाजपा के बी टीम हैं और आज तक वो कभी भी बीजेपी के खिलाफ नहीं बोलते है, उन्होंने कहा कि उनका काम है कि जो आरोप लगाते है उसे साबित नहीं करते.
दुष्यंत चौटाला ने चाचा को कहा बीजेपी की 'बी टीम', मनीष ग्रोवर बोले- ये दोनों एक दूसरे के 'बी टीम' - dushyant
दुष्यंंत ने कहा की चाचा ने आरोप लगाया कि हमने पैसे लेकर टिकिट दिया और बाद में ये सुनने को मिला और जिस आदमी के भरोसे आरोप लगाया था वही मुकर गया. उस शख्स का कहना था कि उसकी कोई मुलाकात ही नहीं हुई. आप खुद सोचे की क्या वो सीरयस पॉलिटिशियन हैं.
सांसद ने कहा की चाचा ने आरोप लगाया कि हमने पैसे लेकर टिकिट दिया और बाद में ये सुनने को मिला और जिस आदमी के भरोसे आरोप लगाया था वही मुकर गया. उस शख्स का कहना था कि उसकी कोई मुलाकात ही नहीं हुई. आप खुद सोचे की क्या वो सीरयस पॉलिटिशियन हैं.
वहीं बीजेपी सरकार के राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने कहा कि ये चाचा भतीजा का विवाद है. कहा जाता है कि बीजेपी कांग्रेस की बी टीम है और कभी कहा जाता है कि इनेलो की बी टीम है. यह दोनों एक दुसरे की बी टीम है. उनका कहना कि इन दोनों लोगों का जनधार खत्म हो रहा है इसीलिए परेशान हैं.