चंडीगढ़: हिसार जिले के नारनौंद विधानसभा सीट से जननायक जनता पार्टी के विधायक राम कुमार गौतम के द्वारा अपनी ही पार्टी के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर सवाल उठाने का मामला अब गरमाता जा रहा है.
'राम कुमार गौतम का इस्तीफा अभी नहीं मिला'
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि राम कुमार गौतम उनकी पार्टी के सबसे सीनियर नेता हैं. अगर उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत है तो उन्हें संगठन में ये बात रखनी चाहिए थी. जहां तक उनके इस्तीफे की बात है तो वो अभी तक पार्टी को नहीं मिला है. इस्तीफा मिलने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता उनसे चर्चा करेंगे और जो भी दिक्कतें होंगी उन्हें दूर की जाएंगी.
'राम कुमार गौतम का इस्तीफा नहीं मिला, मिलने के बाद उनसे चर्चा करेंगे' ये भी पढ़ें- विवादित बयान पर BJP विधायक की सफाई, 'पाकिस्तान और कांग्रेस को दी थी चेतावनी'
'बीजेपी के साथ गठबंधन का प्रस्ताव राम कुमार गौतम ने रखा था'
चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर विधायक राम कुमार गौतम के बयान से पार्टी को किसी तरह का नुकसान होता है तो प्रदेश अध्यक्ष कार्रवाई करने में सक्षम हैं. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन करने का प्रस्ताव खुद विधायक राम कुमार गौतम ने पेश किया था, जिसमें पार्टी की विधायक दल से सर्वसम्मति से पार्टी के संरक्षक अजय सिंह चौटाला को गठबंधन के लिए अधिकृत किया गया था.
'देवेंद्र बबली को कुछ गलत दिखेगा तो वो सवाल जरूर उठाएंगे'
टोहाना से जेजेपी के विधायक देवेंद्र बबली के गठबंधन सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप पर भी दुष्यंत ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि देवेंद्र बबली उनकी पार्टी के जिम्मेदार नेता हैं और पार्टी के सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. जहां तक उनकी ओर से सरकार में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं तो वो एक विधायक होने के नाते अपने इलाके में कुछ भी गलत मिलता है तो उस पर सवाल उठाने का वो अधिकार रखते हैं.