चंडीगढ़: कोरोना संक्रमण का डर लोगों के दिल में इस कदर घर कर गया है कि आज जरूरतमंद लोग भी मदद लेने से खौफ खा रहे हैं. चंडीगढ़ में गरीब लोगों को कपड़े मुहैया करवाने के लिए नेकी की दीवार बनाई गई थी, जहां लोग गरीबों के लिए कपड़े टांग जाते थे, लेकिन कोरोना के डर से आज जरूरतमंद लोग वहां से कपड़े लेकर इस्तेमाल करने से डर रहा है.
बता दें कि चंडीगढ़ में एक संस्था की तरफ से 4-5 नेकी की दीवार बनाई गई थीं. इन दीवारों पर लोग अपने पुराने कपड़ों को एक जगह पर रख कर चले जाते हैं. वहां से गरीब लोग आकर अपनी जरूरत के हिसाब से कपड़े उठा लेते थे. यह पहल कई सालों से चली आ रही है. ऐसा कभी नहीं हुआ कि यहां पर कपड़े बचे हो, लेकिन अब गरीब लोग भी कोरोना के डर से यहां से कपड़े उठाने से परहेज कर रहे हैं.
जरूरत मंदों में कोरोना संक्रमण का डर