चंडीगढ़: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. लिहाजा हरियाणा सरकार ने 22 जनवरी को सूबे में ड्राई डे घोषित किया है. इस दिन हरियाणा में शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
बता दें कि राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में देशभर से कई हजार विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. उनके स्वागत के लिए बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं. अयोध्या से वापस जाने पर अतिथियों को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट उपहार भी देगा. ट्रस्ट के प्लान के अनुसार भगवान राम के मंदिर की खुदाई में निकली मिट्टी को रामरज के रूप में और देसी घी से बने मोतीचूर के लड्डू प्रसाद के रूप में अतिथियों को विदाई के समय दिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार राम मंदिर नींव की खुदाई के दौरान निकाली गई राम जन्मभूमि की मिट्टी को बक्सों में पैक किया जाएगा. 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को भेंट किया जाएगा. इस कार्यक्रम के लिए यहां आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जूट के थैले में पैक की गई राम मंदिर की तस्वीर भेंट की जाएगी. इसमें मंदिर की एक तस्वीर भी होगी.